बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पत्नी को ससुराल से विदा कराकर ले जा रहा था घर, रास्ते में ही पति ने रेत दिया गला

गोपालगंज में पति ने पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी (Husband Killed His wife). हालांकि पुलिस ने आरोपी पति और उसके एक साथ को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

पति ने पत्नी की हत्या की
पति ने पत्नी की हत्या की

By

Published : Dec 21, 2021, 11:07 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में पति ने पत्नी की हत्या कर दी (Husband Murder Wife in Gopalganj) है. बताया जाता है कि आरोपी अपनी पत्नी को ससुराल से विदाई कराकर ले जा रहा था, तभी रास्ते में उसने इस घटना को अंजाम दिया. हत्या के बाद उसने शव को मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना में मानिकपुर गांव के पास एनएच-531 पर फेंक दिया.

ये भी पढ़ें:गर्भवती नवविवाहिता को दहेज के दानवों ने मार डाला ! आरोपी ससुरालवाले घर छोड़कर फरार

महिला की पहचान सिवान जिले के बड़हरिया थाने के पकड़ी गांव की रहने वाली गुलफसा खातून के रूप में की गई है. गोपालगंज एसपी ने इसकी पुष्टि की है. उधर, हत्या के बाद भाग रहे कातिल पति को पुलिस ने उसके एक अन्य साथी के साथ महम्मदपुर थाना क्षेत्र के डुमरिया पुल से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति छपरा जिले के पानापुर थाने के रसूलपुर का रहने वाला सद्दाम हुसैन और उसका साथ ही आमिर हुसैन बताया गया है.

पुलिस ने बताया कि गुलफसा खातून की कुछ माह पूर्व ही छपरा के पानापुर निवासी सद्दाम हुसैन से शादी हुई थी. हथुआ एसडीपीओ नरेश कुमार ने बताया कि आरोपी के गाड़ी में खून के धब्बे के निशान थे. गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल लिया है. हालांकि हत्या के पीछे क्या वजह है, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. दोनों से पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

एसपी आनंद कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी शख्स पति अपनी पत्नी को ससुराल से विदाई कराकर घर ले जाने की बात कही थी, लेकिन रास्ते में मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना के पास सुनसान इलाका देख चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद भागने के दौरान पुलिस की जांच में डुमरिया पुल पर वह पकड़ा गया. एसपी के मुताबिक दोनों कार पर सवार थे. पुलिस ने कार को भी जब्त कर लिया है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details