बिहार

bihar

ETV Bharat / state

तीज व्रत कर रही पत्नी को पति और ससुराल वालों ने पीट-पीटकर मार डाला - Bihar Sharif Sadar Hospital

नालंदा में तीज व्रत कर रही महिला की हत्या कर दी गई है. हरतालिका तीज पर व्रत की तैयारी में जुटी अपनी पत्नी को पति और ससुराल वालों ने पीट पीटकर मार डाला. पढ़ें पूरी खबर...

तीज व्रत कर रही पत्नी को पति और ससुराल वालों ने पीट पीटकर मार डाला
तीज व्रत कर रही पत्नी को पति और ससुराल वालों ने पीट पीटकर मार डाला

By

Published : Aug 31, 2022, 11:24 AM IST

Updated : Aug 31, 2022, 11:38 AM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा से रिशते को तार-तार कर देने वाली एक खबर सामने आई है. पूरे देशभर में जहां तीज का व्रत मनाया जा रहा था है वहीं दूसरी ओर इस पर्व की तैयारी में जुटी बिहार की एक महिला की उसके पति और ससुराल वालों ने बेरहमी से पीटने के बाद गला दबाकर (Husband killed Wife By Beating In Nalanda) हत्या कर दी.

ये भी पढ़ेंः पटना में अपराधी बेलगाम! दो लोगों की गोली मारकर हत्या से सनसनी

हमेशा प्रताड़ित करता था ससुराल वाला:घटना के संबंध में मृतका के भाई ने बताया कि सोनी कुमारी की शादी 2008 में जलालपुर मोहल्ले के सोहसराय थाना से नई सराय मोहल्ला निवासी अशोक यादव से हुई थी. शादी के दो साल तक दोनों के बीच सब कुछ ठीक चला. उसके बाद मृतका के भाई की नौकरी लगने के बाद मृतका के घर वालों से पैसे मांगने को लेकर सास, ससुर और देवर के द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. जब वह इसका विरोध करती थी तो हमेशा उसके साथ मारपीट किया जाने लगा.

गला दबाकर किया हत्या:उसके बाद देर रात इसी बात को लेकर दोनों के बीच अनबन हुई तो पति और घर वालों ने बेरहमी से पीटा फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गए. घटना की सूचना पाकर मौकें पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल (Bihar Sharif Sadar Hospital) भेज दिया.

पति को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही है पूछताछ:आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है. आपको बता दें कि आरोपी परिवार ने वर्ष 2019 में भी एक बहू की हत्या निर्मम तरीके से कर दिया था. जिसका मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है. मृतका पति की लंबी आयु और घर परिवार की सुख समृद्धि व्रत में थी. लेकिन ससुराल वालों ने उसकी हत्या कर आयु को ही खत्म कर दिया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ेंःनौकरानी पर जुल्म करने वाली पूर्व आईएएस की बीवी फरार, कोर्ट में पीड़िता का बयान दर्ज

Last Updated : Aug 31, 2022, 11:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details