गोपालगंज:बिहार के गोपालगंजअंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जहां आज महिलाओं के सशक्तिकरण की बात हो रही है. वहीं, दूसरी ओर जिले के गोपालगंज थावे थाना क्षेत्र के चनावे गांव में सब्जी फीका होने पर नाराज पति ने पत्नी को मारपीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया. जख्मी अवस्था में महिला को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां महिला का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें :गोपालगंज: ईयरफोन लगाकर दूल्हा गाड़ी चला रहे ड्राइवर ने मासूम को कुचला, सिवान में इलाज के दौरान मौत
महिला का सिर फट गया:पिटाई के दौरान महिला अचानक ईंट पर गिर पड़ी जिससे उसका सिर फट गया। सिर फटने के बाद महिला के पति ने उसे तत्तकाल ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां महिला का इलाज इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है. जख्मी महिला की पहचान ठकराहा नवका टोला बेलवारीपट्टी गांव निवासी राजू सहनी के पत्नी रीता देवी के रूप में की गई. फिलहाल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
पति आग बबूला हो गया:दरअसल घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि जख्मी महिला थावे थाना क्षेत्र के चनावे गांव के पास ईंट भट्ठा पर पूरा परिवार ईंट बनाने जा काम करती है. रविवार की सुबह महिला रीता देवी परिवार के लिए खाना बनाई थी. इस दौरान उसने अपने पति कों खाना परोस दिया लेकिन सब्जी में पानी ज्यादा पड़ जाने से सब्जी फीका पड़ गया. तभी खाना खाने बैठे जख्मी महिला के पति आक्रोशित होकर आग बबूला हो गया. इस बीच पति पत्नी में तू तू मैं मैं हुई. देखते ही देखते आक्रोशित पति ने महिला की पिटाई करना शुरू कर दिया.
लोगों ने छुड़ाया झगड़ा :स्थानीय लोगों ने महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया. मारपीट के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. काफी जद्दोजहद के बाद लोगों ने मारपीट से छुड़ाया. महिला ईंट पर गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गई.