गोपालगंज: उचकागांव थाना क्षेत्र के जमसडी गांव में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर दहेज लोभी पति ने अपनी पत्नी की जमकर पिटाई कर दी. घायल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. वहीं पुलिस जांच में जुट गई है.
बताया जाता है कि कटेया थाना क्षेत्र के मंझरिया गांव निवासी धनई शाह की पुत्री बबिता देवी की शादी उचकागांव थाना के जमसडी गांव निवासी मुन्ना कुमार से हुई थी. शादी के बाद दहेज में 5 लाख रुपये नहीं मिलने के कारण विवाहिता को प्रताड़ित करने लगा. इस दौरान कई बार उसकी पिटाई की गई. जिसे वह सहती रही.