गोपालगंज: जिले के सिधवलिया थाना अंतर्गत सुपौली खास गांव में शख्स ने पत्नी को चाकू मार कर घायल कर दिया. हालांकि, ग्रामीणों के बीच-बचाव से किसी तरह पीड़िता की जान बची. हमले में महिला बुरी तरह घायल है.
घटना के बारे में बताया जाता है कि सोहन महतो के पुत्र राकेश महतो की अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर अनबन हुई. इस दौरान राकेश अपनी पत्नी से उलझ गया. बात इतनी बढ़ गई की पति ने पत्नी पर अचानक धारदार हथियार से हमला कर दिया. गर्दन काट कर उसकी हत्या करने का प्रयास भी किया.