बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: RJD नेताओं ने अपने-अपने घरों में रखा उपवास, कहा- BJP-JDU के कलह का शिकार हो रहे छात्र-मजदूर - hunger strike

दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों और छात्रों को वापस बिहार बुलाने को लेकर आरजेडी नेताओं ने मजदूर दिवस के मौके पर अपने घरों में उपवास रखा.

gopalganj
राजद कार्यकर्ताओं ने किया अपने घरों में भूख हड़ताल

By

Published : May 1, 2020, 6:02 PM IST

गोपालगंजः आरजेडी जिला इकाई के कार्यकर्ताओ ने दूसरे राजयों में फंसे छात्र और मजदूरों की वापसी के लिए अपने-अपने घरों में उपवास रखा. इस दौरान प्रदेश महासचिव रेयाजुल हक राजू, जिला अध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाहा, प्रधान महासचिव इम्तेयाज़ अली भुट्टो ने अपने अपने घरों में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए उपवास कर सरकार का विरोध जताया.

आरजेडी नेता रियाजुल हक राजू ने बिहार सरकार को छात्र और मजदूर विरोधी बताया. उन्होंने कहा कि दूसरी राज्य सरकार अपने छात्र-मजदूरों को अपनी व्यवस्था से वापस बुला रही हैं. वहीं, बिहार सरकार संसाधन की कमी का बहाना बना अपने दायित्य से भाग रही है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैये के कारण बिहार के लाखों छात्र मजदूर दूसरे प्रदेशों में भूखे प्यासे रहने को मजबूर हैं.

'मजदूरों के साथ छल कर रही सरकार'
जिलाध्यक्ष राजेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि छात्र मजदूरों को बिहार वापस बुलाने की मांग आरजेडी शुरू से ही राज्य सरकार से कर रही है. परंतु सरकार तरह-तरह के बहाने बना कर बिहारी छात्र और मजदूरों के साथ छल कर रही है. वहीं, इम्तेयाज अली भुट्टो ने राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी और जेडीयू की अंदरुनी कलह का खमियाजा राज्य के छात्र और मजदूर भुगत रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details