बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंजः सात सूत्री मांग को लेकर जन अधिकार छात्र परिषद ने किया आमरण अनशन - जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन

अनशनकारियों ने कहा कि जब तक हमलोगों की मांगों पर विचार नहीं होता तब तक अनशन जारी रहेगा. धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि सुबह 9 बजे से हथुआ जाने में छात्रों को काफी कठनाईयों को सामना करना पड़ता है.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Jan 3, 2021, 7:51 PM IST

गोपालगंजः जिले के सात सूत्री मांगों को लेकर कमला राय कॉलेज में जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने आमरण अनशन किया. इस दौरान धरने पर बैठे कार्यकर्ताओं ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

विश्वविद्यालय प्रशासन ने साधी चुप्पी
दरअसल शीतलहर और कोरोना को देखते हुए जन अधिकार छात्र परिषद ने जयप्रकाश विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखित आवेदन देकर कमला राय महाविद्यालय के स्नातक का सेंटर जिला मुख्यालय करने की मांग की थी. साथ ही कॉपी रिचेक करने की भी मांग की गई थी. लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसपर चुप्पी साध ली. इसे लेकर जन अधिकार छात्र परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार से आमरण अनशन की शुरुआत की है.

धरने पर बैठे छात्र

छात्रों को होती है परेशानी
अनशनकारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर विचार नहीं होता तब तक अनशन जारी रहेगा. धरने पर बैठे लोगों ने कहा कि सुबह 9 बजे से हथुआ जाने में छात्रों को काफी कठनाईयों को सामना करना पड़ता है. उन्होंने कहा कि अधिकतर छात्र गांव में रहते हैं जहां से इतनी सुबह गाड़ी नहीं मिल पाती है. साथ ही परीक्षा देने के बाद भी छात्रों को अनुपस्थित कर दिया जाता है. इस बात को लेकर भी कई बार विश्वविद्यालय प्रशासन को लिखित आवेदन देकर जांच करने की मांग की गई. लेकिन हर बार हमलोगों की बातों को अनसुना कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details