गोपालगंज: बिहार के गोपालजंग में उत्पाद विभाग की टीम ने चांदी से भरी एक लग्जरी कार को पकड़ा (Silver Jewelry Smuggling In Gopalganj) है. कार में एक खुफिया तहखाना बना हुआ था. जिसमें करीब 1क्विंटल 62 किलो चांदी के ईंट और आभूषण भरे (Huge Amount of Silver Jewelry Seized In Gopalganj) हुए थे. बरामद चांदी के आभूषण की कीमत बाजार में एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर शराब पकड़ने के लिए चेकिंग कर रही थी. इस दौरान टीम ने चांदी से भरी कार को पकड़ा है.
यह भी पढ़ें:गोपालगंज में कार से 3 क्विंटल चांदी के आभूषण जब्त, दो लोग गिरफ्तार
कार के सीट के नीचे तहखाना:जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस शराब की टोह में कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी बीच एक लग्जरी कार को आते देखा गया. पुलिस को देखते ही कार चालक रॉन्ग साइड पकड़कर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया. जब कार की चेकिंग की गयी तो सीट के नीचे एक खुफिया तहखाना मिला. तहखाने में चांदी के ईंट और आभूषण भरे हुए थे.