बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में 1 क्विंटल 62 किलो चांदी बरामद, कीमत 1 करोड़ रुपये

गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम शराब के लिए चेकिंग (Checking Vehicle For Liquor In Gopalganj) कर रही थी. इसी बीच एक लग्जरी ब्रांड की कार पुलिस को देखते ही रॉन्ग साइड से भागने लगी. शराब के शक में पुलिस ने कार को पीछा कर पकड़ लिया. इसके बाद जब कार की चेकिंग की तो पुलिसवालों के होश उड़ गए. कार में एक 1 क्विंटल 62 किलो चांदी के जेवर मिले.

गोपालगंज में चांदी के आभूषण की तस्करी
गोपालगंज में चांदी के आभूषण की तस्करी

By

Published : Oct 28, 2022, 4:42 PM IST

गोपालगंज: बिहार के गोपालजंग में उत्पाद विभाग की टीम ने चांदी से भरी एक लग्जरी कार को पकड़ा (Silver Jewelry Smuggling In Gopalganj) है. कार में एक खुफिया तहखाना बना हुआ था. जिसमें करीब 1क्विंटल 62 किलो चांदी के ईंट और आभूषण भरे (Huge Amount of Silver Jewelry Seized In Gopalganj) हुए थे. बरामद चांदी के आभूषण की कीमत बाजार में एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. दरअसल, उत्पाद विभाग की टीम कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर शराब पकड़ने के लिए चेकिंग कर रही थी. इस दौरान टीम ने चांदी से भरी कार को पकड़ा है.

यह भी पढ़ें:गोपालगंज में कार से 3 क्विंटल चांदी के आभूषण जब्त, दो लोग गिरफ्तार

कार के सीट के नीचे तहखाना:जानकारी के मुताबिक उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस शराब की टोह में कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी बीच एक लग्जरी कार को आते देखा गया. पुलिस को देखते ही कार चालक रॉन्ग साइड पकड़कर भागने का प्रयास करने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया. जब कार की चेकिंग की गयी तो सीट के नीचे एक खुफिया तहखाना मिला. तहखाने में चांदी के ईंट और आभूषण भरे हुए थे.

"उत्पाद विभाग की टीम और पुलिस बलथरी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच कर रही थी. पुलिस को देखकर कार सवार रॉन्ग साइड से होकर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन पुलिस ने चारों तरफ से घेरकर पकड़ लिया. कार में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया गया और जब कार की बारीकी से जांच की गयी. कार के पीछे वाले सीट के नीचे तहखाना मिला. जिसमें करीब 1 क्विंटल 62 किलो चांदी के आभूषण मिले. कार सवार ने आभूषण को लेकर वैध कागजात नहीं सौंपा है"-राकेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक

1क्विंटल 62 किलो चांदी बरामद: कार से करीब 1 क्विंटल 62 किलो चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं. जिसकी कीमत एक करोड़ रुपये आंकी जा रही है. इस दौरान में कार में सवार दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया. दोनों गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि कार उत्तरप्रदेश के आगरा से चलकर बिहार के मुजफ्फरपुर जा रही थी. बरामद आभूषण के संबंध में आरोपियों के तरफ से कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया है. फिलहाल, मामले की जांच चल रही है.

यह भी पढ़ें:वैशाली में पाइप लदी ट्रक से निकली विदेशी शराब: तहखाने में थी 40 लाख की शराब, एक तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details