बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में 500 पेटी शराब के साथ 2 गिरफ्तार, ट्रक जब्त - भारी मात्रा में शराब जब्त

एनएच 27 पर उत्पाद विभाग की टीम ने क्रॉकरी के नीचे शराब लदे एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक की जब तलाशी ली गई तो उसमें रखे क्रॉकरी के सामान के नीचे करीब 500 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई.

गोपालगंज
शराब तस्कर

By

Published : Apr 19, 2021, 12:47 PM IST

गोपालगंज:बिहार में शराब तस्करी के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसा ही एक मामला गोपालगंज में सामने आया है. जहां ट्रक में क्रॉकरी के अंदर छिपा कर शराब की तस्करी की जा रही थी. पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

ये भी पढ़ें :पटना पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, चार अंतरराज्यीय शराब तस्कर गिरफ्तार

क्रॉकरी के बहाने शराब की तस्करी करने वाले दो तस्कर गिरफ्तार
क्षेत्र के यादोपुर एनएच 27 पर उत्पाद विभाग की टीम ने क्रॉकरी के नीचे शराब लदे एक ट्रक को जब्त किया है. साथ ही हरियाणा निवासी दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. फिलहाल उत्पाद विभाग के टीम द्वारा आगे की कार्रवाई के लिए खेप पुलिस विभाग को सौंप दी गई है.

दरअसल, सूबे में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करों द्वारा शराब की तस्करी की जा रही है. ताजा मामला उस वक्त का है जब उत्पाद विभाग के टीम बल्थरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच कर रही थी और तभी बैरियर तोड़कर भाग रहे एक ट्रक को उत्पाद विभाग द्वारा पीछा कर पकड़ा गया.

करीब 500 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद
ट्रक की जब तलाशी ली गई तो उसमें रखे क्रॉकरी के सामान के नीचे करीब 500 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई. जिसके बाद दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों तस्कर हरियाणा के रहने वाले हैं. इसके बाद उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए नगर थाना पुलिस को सौंप दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details