बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: संदिग्ध अवस्था में होटल संचालक की मौत, हत्या की आशंका

गोपालगंज में बंजारी मोड़ के समीप एक होटल संचालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. सूचना पर पुलिस नहीं पहुंची. जिसके खिलाफ परिजन और स्थानीय लोगों ने शव को सड़क पर रखकर एनएच 28 को जाम कर दिया. साथ ही पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की.

gopalganj
होटल संचालक की मौत

By

Published : Jan 6, 2021, 2:12 PM IST

गोपालगंज:नगर थाना क्षेत्र के बंजारी मोड़ के समीप एक होटल संचालक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई. संचालक की मौत के बाद परिजनों का गुस्सा भड़क उठा और शव को सड़क पर रखकर एनएच 28 को जाम कर दिया. साथ ही आगजनी कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटो बाद शव को एनएच से हटाकर जाम को खाली कराया.

होटल संचाल की मौत के बाद लोगों की उग्र भीड़
संदेहास्पद में मिला होटल संचालक का शवजानकारी के मुताबिक, बंजारी मोहल्ला निवासी बलिस्टर पाल के पुत्र अमित अपना होटल बंद कर देर रात घर जा रहा था. इसी बीच सड़क पर परिजनों ने उसे देखा. इसके बाद आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के कई घंटे बीत जाने के बाद मौके पर पुलिस नहीं पहुंची. परिजन और स्थानीय लोगों ने शव को बिना पोस्टमार्टम कराए पूरे शहर में शव के साथ एक जुलूस निकाला. जुलूस बंजारी मोड़ के पास पहुंची और बीच सड़क पर शव को रखकर सड़क को पूरी तरह जाम कर दिया. जिसके कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई.
देखें रिपोर्ट.

पुलिस करेगी जांच
वहीं, सदर एसडीपीओ और सदर एसडीओ के आश्वासन के बाद गुस्सा शांत हुआ. इसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर मामले की जांच में जुट गई है. इस पूरे मामले में सदर एसडीपीओ नरेश पासवान का कहना है कि यह मामला संदिग्ध है. हत्या और हादसा के बारे में जांच की जा रही है. जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि मौत कैसे हुई है? फिलहाल इस मामले में जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details