बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: होलिका दहन के साथ शुरू हुआ रंगो का त्योहार होली - ईटीवी भारत न्यूज

गोपालगंज के लोगों ने होलिका दहन पर जश्न मनाया. होलिका के पवित्र आग में गेहूं ,चना और जौ की बाली, फल, मीठा, गुलाल डाला और अपने जीवन की दुःख व विपदाओं को दहन कर लोगों ने रंगों के पर्व की शुरुआत की.

होलिका दहन

By

Published : Mar 21, 2019, 8:47 AM IST

गोपालगंज: हिंदुओं का सबसे बड़ा त्योहार होली प्रेम और भाईचारे के साथ काफी धूम-धाम से मनाया जा रहा है. इसकी शुरुआत होलिका दहन के साथ ही शुरू हो गई. वहीं, इस पावन मौके पर गोपालगंज में होलिका दहन का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल हुए.

गोपालगंज के लोगों ने होलिका दहन पर जश्न मनाया, साथ ही होलिका के पवित्र आग में गेहूं ,चना और जौ की बाली, फल, मीठा, गुलाल डाला. अपने जीवन की दुःख व विपदाओं को दहन कर लोगों ने रंगों के पर्व की शुरुआत की.

जानकारों की माने तो इस बार की होलीका दहन बेहद ही खास है .शास्त्रों में फागुन मास की पूर्णिमा को बहुत ही महत्वपूर्ण माना गया है. क्योंकी इस दिन आग में बैठी होलिका जलकर भस्म हो गई थी. वहीं, भक्त प्रलहाद बच गया था और बुराई पर अच्छाई की जीत हुई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details