बिहार

bihar

गोपालगंज में जमकर खेली जा रही है होली, रंग-अबीर से सराबोर हुए लोग

जिले में धूम-धाम से होली मनाई जा रही है. गांवों से लेकर शहर तक, सभी जगहों पर सुबह से ही लोग होली के रंग में रंगे दिख रहे हैं. कहीं डीजे तो कहीं झाल मंजीरा के साथ होली के पारंपारिक गीत गाए-बजाए जा रहे हैं.

By

Published : Mar 29, 2021, 3:54 PM IST

Published : Mar 29, 2021, 3:54 PM IST

गोपालगंज
गोपालगंज

गोपालगंजः रंगों का त्योहार होलीको लेकर जिले के लोग काफी उत्साहित दिखे रहे हैं. शहरी और ग्रामीण इलाके के सभी चौक-चौराहों पर युवाओं की टोली एक-दूसरे को रंग-अबीर लगा रही है. कई जगहों पर को डीजे भी लगाए गए हैं.

सड़क पर होली मनाते युवा

ये भी पढ़ेंः युवाओं ने जमकर खेली कुर्ताफाड़ होली, डीजे की धुन पर लचकाई कमर

दरअसल, लोगों को होली के त्योहर का इंतजार काफी समय से रहता है. इस पर्व को लेकर लोगों में गजब का उत्साह होता है. घरों में तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं. सुबह से ही लोग एक दूसरे को रंग से सराबोर कर रहे हैं. बच्चे पिचकारी लेकर दोड़ रहे हैं और सभी आने-जाने वालों को रंग दे रहे हैं.

देखें वीडियो

रविवार शाम को होलिका दहन के बाद से ही होली का माहौल बनने लगा था. सोमवार सुबह से ही लोग पूरी तरह होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं. कई जगहों पर झाल-मंजीरा के साथ होली के पारंपारिक गीत भी गाए जा रहे हैं. अधिकांश सड़कें रंग-गुलाल से रंग गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details