बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: हाईवे के लुटेरों का भांडाफोड़, लूट की तीन लग्जरी गाड़ियों के साथ 2 लुटेरे गिरफ्तार - गाड़ियों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़

हाईवे के लुटेरों के आतंक को गोपालगंज की पुलिस ने खत्म कर दिया है. पुलिस ने नेशनल हाइवे के लुटेरा गिरोह का भांडाफोड़ करते हुए तीन लूट की गाड़ियों के साथ दो लुटेरों को दबोचा है. पुलिस दोनों आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर सरगना की तलाश कर रही हैं.

Highway robbers exposed
Highway robbers exposed

By

Published : Apr 22, 2023, 7:48 PM IST

गोपालगंज: बिहार की गोपालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हथियार का भय दिखाकर गाड़ियों को लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया हैं. इस दौरान पुलिस ने तीन लूटी गई गाड़ी को बरामद किया है. साथ ही दो लुटेरों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लुटेरों की पहचान बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र के खेटिया गांव निवासी सुनील कुमार सिंह, रोहतास जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कुम्हौरा गांव निवासी बाबूधन उर्फ झूलन सिंह के रुप में की गई.

ये भी पढ़ें- Patna Marine Drive: पटना मरीन ड्राइव में बाइक स्टंट, रिल्स बनाने के चक्कर में जान से खिलवाड़


लूटी गई गाड़ियां बरामद: दरअसल, घटना के संदर्भ में पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हथियार के बल पर गाड़ी लूटने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. उन्होंने कहा कि महम्मदपुर थाना क्षेत्र के टेकनिवास एनएच 27 के पास 16 नवंबर 2022 को अज्ञात बदमाशों द्वारा हथियार के बल पर ब्रेजा गाड़ी की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं दिनांक 27 जनवरी 2023 को मांझागढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर पथरा गाँव के पास एक स्कार्पियों गाड़ी की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. उक्त दोनों गाड़ी लूट की घटना का सफल उद्भेदन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर के नेतृत्व में एसआईटी० का गठन किया गया था. SIT की टीम के द्वारा तकनीकि अनुसंधान एवं सूचना के संकलन के आधार पर उक्त घटना में संलिप्त दो अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया.

अलग-अलग जिलों में हुई वारदात: दोनों की निशानदेही के आधार पर लूटी गई दोनों गाड़ी बरामद की गई. इस प्रकार नेशनल हाईवो पर उक्त सभी गाड़ियों की लूट की घटना का सफल उद्धभेदन किया गया. इस संदर्भ में अलग से मांझागढ़ थाना में काण्ड दर्ज किया गया. गठित टीम द्वारा घटना का उद्वभेदन कर गाड़ी बरामद की गई. पूछ-ताछ के क्रम में इनलोगों ने बताया कि दिनांक 07 जनवरी 2023 को सिवान जिला के मैरवा थाना स्थित मछरिया मोड से एक इनोवा गाड़ी की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. जिस गाड़ी को भी बरामद कर लिया गया है.

''तीन गाड़ी की लूट की घटना में से दो हाईवे लूट की घटना गोपालगंज एवं एक लूट की घटना सिवान जिले की है. पूछ-ताछ के आधार पर उक्त घटना में संलिप्त अन्य लुटेरों के शामिल होने की बात सामने आई है.''- स्वर्ण प्रभात, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details