बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: शादी की रस्म निभाने गईं 8 महिलाओं को ट्रक ने कुचला, 2 की मौत - महिलाओं को ट्रक ने कुचला

महिलाएं मटकोर करने गईं थी तभी ट्रक ने उन्हें कुचल दिया. हादसे के चलते शादी के घर में कोहराम मच गया. जिस घर में चंद मिनट पहले तक मंगल गीत गाए जा रहे थे उस घर में रोने और विलाप करने की आवाजें गूंजने लगीं.

a
a

By

Published : Nov 24, 2020, 10:54 AM IST

Updated : Nov 24, 2020, 12:27 PM IST

गोपालगंज:जिले के मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के बहादुर गांव में सोमवार की देर रात शादी की रस्म (मटकोड़) निभाने गईं आठ महिलाओं को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया. हादसे में मौके पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई. छह महिलाएं गंभीर रूप से घायल हुईं हैं.

देखें रिपोर्ट

शादी के घर में मचा कोहराम
महिलाओं को रौंदने के बाद ड्राइवर ट्रक लेकर भाग गया. हादसे की सूचना मिलने पर गांव में अफरा-तफरी मच गई. गांव के लोग आनन-फानन में घायलों ले लेकर निजी नर्सिंग होम पहुंचे. हादसे के चलते शादी के घर में कोहराम मच गया. जिस घर में चंद मिनट पहले तक मंगल गीत गाए जा रहे थे उस घर में रोने और विलाप करने की आवाजें गूंजने लगीं.

निजी नर्सिंग होम में चल रहा घायलों का इलाज
घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. हादसे में उषा देवी और दुर्गावती देवी की मौत हुई. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जख्मी महिलाओं में कबूतरी देवी, आशा देवी, किसनावती देवी और मुन्नी देवी शामिल हैं.

Last Updated : Nov 24, 2020, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details