गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर पुलिस ने एक होंडा सिटी कार से 130 किलोग्राम गांजा बरामद किया. पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.
होंडा सिटी कार से 130 किलो गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार - Gopalganj news
एसपी मनोज तिवारी ने सदर एसडीपीओ नरेश पासवान को कुचायकोट थाना क्षेत्र के बल्थरी चेकपोस्ट पर कार की जांच करने का आदेश दिया था. पुलिस ने एक होंडा सिटी कार की तलाशी ली तो उसकी डिक्की से 130 किलोग्राम गांजा मिला.
कार की डिक्की में रखा था गांजा
सदर एसडीपीओ नरेश पासवान ने कहा "एसपी मनोज तिवारी के निर्देश पर बल्थरी चेक पोस्ट पर वाहन की जांच की गई थी. जांच के दौरान एक होंडा सीटी कार को जब्त किया गया. जब्त किए गए कार की जब तालाशी ली गई तो कार की डिक्की में रखे एक क्विंटल 30 किलो गांजा बरामद किया गया. इसके साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया."
"गिरफ्तार किया गया एक तस्कर कुशीनगर के कोयलसवा गांव का रामकृपाल यादव है. दूसरा तस्कर गोपालगंज के यादोपुर थाना क्षेत्र के बगहा का तूफानी राम है. दोनों से पूछताछ की गई. तस्कर गांजा कहां से लेकर आ रहे थे इसकी जांच की जा रही है."- नरेश पासवान, एसडीपीओ