गोपालगंज: जिले के बरौली प्रखंड के नेउरी गांव में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर आई हेलिकॉप्टर की तेज हवा से एक गरीब का 25 हजार रुपया उड़ गया. जिससे अब परिवार को दोहरी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वहीं, सदर विधायक ने मदद के तौर पर महज 400 रुपये दिए. जिसे वापस कर दिया गया.
हेलिकॉप्टर की तेज हवा से उड़ गए पैसे
जिले में आई बाढ़ गरीबों के लिए पहले से ही आफत लेकर आई है. ऊपर से कई तरफ की परेशानियां भी पीछा नही छोड़ रही है. ऐसे में किसी गरीब की मेहनत की कमाई कहीं चली जाए तो उस पर क्या बीतेगी. जिले के नेउरी गांव निवासी एक बुजुर्ग शिवजी चौधरी के 25 हजार रुपये बाढ़ राहत पहुंचाने आए हेलिकॉप्टर की तेज हवा से कहीं उड़ गए.
गोपालगंज: राहत सामग्री लेकर पहुंची हेलीकॉप्टर बनी गरीब के लिए आफत, हवा में उड़ गए 25 हजार - 25 हजार रुपये
नेउरी गांव में बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री लेकर आई हेलिकॉप्टर की तेज हवा ने इस गांव के एक गरीब के 25 हजार रुपये उड़ा दिए. जिससे यह गरीब अब दोहरी परेशानी झेल रहा है.
छतरी सहित उड़ गया बटुआ
बता दें कि बाढ़ की वजह से लोगों ने गंडक नहर के किनारे शरण ले रखी है. शिवजी चौधरी ने भैंस बेचकर जमा पैसे और बैंक से लिया हुआ लोन एक बटुए में रखा था. बुजुर्ग ने बटुआ छतरी के अंदर छिपा कर रखा था. जैसे ही फूड ड्राप करने के लिए हेलिकॉप्टर आया, हवा के तेज झोंके से छतरी के साथ पैसों का बटुआ कहीं उड़कर चला गया. अब उसके पास एक पैसा तक नहीं है.
विधायक के 400 रुपये को किया रिटर्न
बुजुर्ग की आंखों के सामने उनकी मेहनत की कमाई उड़ गयी. जिससे बुजुर्ग का रो-रोकर बुरा हाल है. मामले की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय विधायक मोहम्मद नेम्मतुला पहुंचे. लेकिन, उन्होंने मदद के लिए महज 400 रुपया दिया. बुजुर्ग ने मदद की राशि को तुरंत लौटा दिया.