गोपालगंजः थावे प्रखंड के इंदरवा साकिर गांव का स्वास्थ्य उपकेंद्र आज सरकारी उपेक्षा और विभागीय लापरवाही के कारण बंद हो गया है. अब यह स्वास्थ्य उपकेंद्र महज एक तबेला बनकर रह गया है जबकि सूबे के खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम इसी गांव के निवासी हैं. इसके बावजूद यहां के लोगों को स्वास्थ्य व्यवस्था से वंचित हैं.
यह भी पढ़ें- 60 लाख खर्च कर 30 साल पहले बनाया अस्पताल, अब बन गया तबेला
अस्पतालों में नहीं मिल रहे हैं बेड
दरअसल, सूबे के सीएम नीतीश कुमार स्वास्थ्य व्यवस्था में बेहतरी के चाहे जितने दावे करें लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. एक ओर जहां कोरोना संक्रमण से लोग परेशान हैं. अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में बेड नहीं मिल रहे हैं. टेंट लगाकर मरीजों का इलाज किया जा रहा है. कई मरीज इलाज के अभाव में दम तोड़ रहे हैं. वहीं, कई स्वास्थ्य केंद्र या तो बंद पड़े हैं या फिर स्वास्थ्य कर्मी नहीं आते हैं.
15 वर्षों से नहीं हुई चहलकदमी
सूबे के खनन एवं भूतत्व मंत्री जनक राम जिले के थावे प्रखंड का इंदरवा शाकिर गांव के मूल निवासी हैं. इस गांव में आज भी उनके परिवार के कुछ सदस्य रहते हैं. लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिये वर्षों पूर्व इस गांव में सरकार द्वारा स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण कराया गया था. शुरुआती के कुछ वर्षों तक यहां स्वास्थ्य कर्मी सप्ताह में एक बार आते थे. लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलती थी, लेकिन पिछले 15 वर्षों से अब एक भी स्वास्थ्य कर्मी नहीं आता.
यह भी पढ़ें- सरकारी तंत्र के इंतजार में 7 वर्षों से पड़ा है वीरान अस्पताल, परिसर पर असमाजिक तत्वों का कब्जा