गोपालगंजः वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई है. जिसके तहत प्रथम चरण में स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है. कोविड-19 टीकाकरण के दौर में भी नियमित टीकाकरण कार्य पहले की तरह संचालित किया जा रहा है. जिले के स्वास्थ अधिकारियों ने टीकाकरण केंद्रों का निरीक्षण कर अभियान की मॉनिटरिंग की.
जिले में टीकाकरण केंद्रों पर अभियान की मॉनिटरिंग की जा रही है. जिसको लेकर यूनिसेफ के जिला समन्वयक रूबी कुमारी के ने जिले के कुचायकोट, पंचदेवरी और कटेया प्रखंड के विभिन्न आरोग्य दिवस सत्र और कोविड-19 टीकाकरण सत्र स्थल पर अभियान की मॉनिटरिंग की.
1 से 2 दिन में खत्म होगा प्रथम चरण
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रथम चरण का टीकाकरण कार्य 1 से 2 दिन में खत्म हो जाएगा. इसके बाद फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जाएगा. जिसको लेकर डेटाबेस तैयार किया जा रहा है. कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य को शत प्रतिशत हासिल करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को सिविल सर्जन के द्वारा निर्देश दिया गया है.