गोपालगंज: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गोपालगंज सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मरीजों की सुविधाओं का जायजा लेते हुए सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी वार्डों, दवाओं की उपलब्धता और सफाई व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.
गोपालगंज मॉडल सदर अस्पताल का निरीक्षण:प्रत्यय अमृत ने निर्माणाधीन मॉडल सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना. उन्होंने कहा कि "मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. मॉडल सदर अस्पताल में मरीजों को सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी."
निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश:उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मॉडल सदर अस्पताल का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि गोपालगंज में स्वास्थ्य व्यवस्था में जल्द ही कई बदलाव होंगे. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसडीएम डॉ प्रमोद कुमार, सिविल सर्जन डॉ. विरेंद्र प्रसाद समेत कई अधिकारी मौजूद थे.