बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रत्यय अमृत ने गोपालगंज सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, कहा- स्वास्थ्य व्यवस्था में होंगे बड़े बदलाव

Gopalganj Sadar Hospital: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने गोपालगंज सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वहां की स्थिति पर चिंता जाहिर की और मरीजों के लिए सुविधा बढ़ाने के साथ जल्द बदलाव का आश्वासन दिया. पढ़ें पूरी खबर.

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव पहुंचे गोपालगंज
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव पहुंचे गोपालगंज

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 6:23 PM IST

देखें वीडियो

गोपालगंज: स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत गोपालगंज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने गोपालगंज सदर अस्पताल का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में मरीजों की सुविधाओं का जायजा लेते हुए सदर अस्पताल के ओपीडी, इमरजेंसी वार्डों, दवाओं की उपलब्धता और सफाई व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश भी दिए.

गोपालगंज मॉडल सदर अस्पताल का निरीक्षण:प्रत्यय अमृत ने निर्माणाधीन मॉडल सदर अस्पताल का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को जाना. उन्होंने कहा कि "मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है. मॉडल सदर अस्पताल में मरीजों को सभी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी."

निर्माण कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश:उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि मॉडल सदर अस्पताल का निर्माण जल्द से जल्द पूरा किया जाए. साथ ही उन्होंने कहा कि गोपालगंज में स्वास्थ्य व्यवस्था में जल्द ही कई बदलाव होंगे. निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, एसडीएम डॉ प्रमोद कुमार, सिविल सर्जन डॉ. विरेंद्र प्रसाद समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

"हम लोग निरीक्षण के लिए जाते हैं. बुधवार को अपनी टीम के साथ किशनगंज में था और आज फीडबैक लेने के लिए गोपालगंज आए हैं. हम लोगों का सिस्टम कैसे चल रहा है. चुनौती क्या है, स्टाफ को किस तरह की मदद की आवश्यकता है. दवा की क्या उपलब्धता है और सर्विसेज की क्या स्थिति है. इन सब चीजों की जानकारी ले रहे हैं."-प्रत्यय अमृत, अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग

स्वास्थ्य व्यवस्था सुधारने पर काम:इस दौरान एसीएस ने कहा कि "यहां जलजमाव की समस्या बहुत ज्यादा है. मेरे पास फोटोग्राफ्स बरसात के समय का है. नए अस्पताल में पार्किंग के लिए कुछ ठोस व्यवस्था रहे ताकि जो भी लोग आए उन्हें कोई दिक्कत न हो. नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना की स्वीकृति सरकार द्वारा मिली है तो मेडिकल कॉलेज अस्पताल का काम शीघ्र प्रारंभ होगा. हम लोग कोशिश कर रहे हैं. महिला डॉक्टरों की नियुक्ति भी की जा रही है."

पढ़ें:गोपालगंज में नर्स के भरोसे प्रसूता की जिंदगानी, 12 घंटे बाद इलाज करने पहुंचे डॉक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details