गोपालगंज: जिले में बाइक सवार 2 अपराधियों ने एक किराना व्यवसायी को गोली मार दी. इस घटना में किराना कारोबारी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल कारोबारी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया.
गंभीर हालत में किया गया गोरखपुर रेफर एनएच 28 पर अपराधियों ने चलाई गोलियां
दरअसल, पूरा मामला जिले के नगर थाना क्षेत्र के चयन पट्टी गांव के पास एनएच 28 का है. जहां किराना व्यवसायी वशिष्ठ भगत को 2 बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी. गोली लगने से वशिष्ठ भगत गंभीर रुप से घायल हो गए.
किराना व्यवसायी को बाइक सवार अपराधियों ने मारी गोली किराना व्यवसायी पर चली गोली
बताया जाता है कि सोमवार को देर शाम किराना व्यवसायी बसडीला गांव निवासी वशिष्ठ भगत अपना दुकान बंद कर घर जा रहे थे. तभी 2 बाइक सवार हैलमेट पहने अपराधी उनका पीछा करने लगे और उन्हें गोली मार दी. गोली वशिष्ठ भगत के सीने में लगी और वो घायल होकर गिर पड़ा. जिसके बाद अपराधी भाग निकले. राहगीरों के शोर करने पर आसपास के लोगों ने उन्हें सदर अस्पताल पहुंचाया. जिसके बाद डॉक्टरों ने नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया.
यह भी पढ़ें- शीतकालीन सत्र का तीसरा दिन: NRC के मुद्दे पर विपक्ष का हंगामा
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. वहीं अभी तक घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घायल व्यवसायी ने बताया कि अपराधी 2 की संख्या में बाइक पर थे और हेलमेट लगाये हुए थे. जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी.