गोपालगंज:वैश्विक महामारी कोरोना (Global Pandemic Corona) के चलते लंबे समय तक स्कूल बंद थे. जिससे कुछ शिक्षकों को आराम करने और कामचोरी की लत लग गयी. वहीं, गोपालगंज के सदर प्रखंड के कररिया के राजकीय माध्यमिक विद्यालय (Government Secondary School of Kararia) के अध्यापकों को भी आराम करने की आदत पड़ गयी है. जिससे यहां के शिक्षक समय से पहले ही बच्चों को भेजकर विद्यालय बंद करके निकल जा रहे हैं. वहीं, मामला संज्ञान में आने पर बीईओ ने प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा है.
ये भी पढ़ें- कॉपी-किताब की जगह पिस्टल लेकर स्कूल पहुंचा बच्चा, दोस्तों के बीच की नुमाइश तो आई पुलिस
सरकार स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने की दावा कर रही है. बच्चों को स्कूलों से जोड़ने के लिए तमाम उपाय किये जा रहे हैं. लेकिन सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की कई स्थानों पर लापरवाही सामने आ रही है. जहां विद्यालय को समय से पहले बंद कर दिया जा रहा है. ताजा मामला मामला सदर प्रखंड के कररिया गांव स्थित राजकीय माध्यमिक उच्च विद्यालय में देखने को मिला. जहां शनिवार को आधे घंटे पहले ही बच्चों की छुट्टी कर दी गयी.