गोपालगंज: बिहार के ज्यादातर जिलों में बाढ़ की स्थिति (Flood Situation) बनी हुई है. गोपालगंज के मांझा प्रखंड के निमुईया पंचायत के केरवनीया टोला विशुनपुरा गांव निवासी बाढ़ की विभीषिका से नहीं उबर पा रहे हैं. यहां के लोगों के घरों और आसपास चारों ओर पानी (Water) भरा है. लोग पानी के बीच रहने को मजबूर हैं. सरकार बाढ़ पीड़ितों की मदद (Not Helping Flood Victims) करने के तमाम दावे कर रही है. लेकिन अभी तक यहां पर शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधि इनका हाल जानने भी नहीं आये. जिससे यहां के लोगों में भारी आक्रोश है.
ये भी पढ़ें- दरभंगा- समस्तीपुर रेल पुल को छू रहा बाढ़ का पानी, 7 जोड़ी ट्रेन रद्द, कई ट्रेनों के रूट भी बदले
बता दें कि मांझा प्रखण्ड के निमुईया पंचायत समेत आस-पास के पंचायतों में बाढ़ के पानी से लोग उबर नहीं पा रहे हैं. इनकी समस्याएं कम होने के बजाय बढ़ती जा रही है. केरवानीया टोला विशुनपुरा गांव के लोग बाढ़ की कहर से परेशान हैं. यहां पर कई घर बाढ़ के पानी में डूब गए हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इनको घर से बाहर निकलने के लिए केवल नाव ही एक मात्र सहारा है. लेकिन दुर्भाग्य यह है की यहां के लोगों को प्रशासन की तरफ से एक भी नाव मुहैया नहीं करायी गयी है. ताकि खाने-पीने समेत अन्य जरूरी सामान खरीदने के लिए ये लोग बाहर निकल सकें.