गोपालगंज: अपने दोस्तों के साथ मुम्बई कमाने गए एक युवक को उसके ही दोस्तो ने पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए. मृतक की पहचान विशंभरपुर थाना क्षेत्र के बलिवन सागर गांव ( Youth of Balivan Sagar village murdered ) निवासी तसलीम मियां के 20 वर्षीय पुत्र शमशाद आलम के रूप में हुई है. फिलहाल मुंबई पुलिस (Mumbai Police arrested youth of Gopalganj) ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी की तलाश जारी है.
ये भी पढ़ेंःगोपालगंज में बच्चों के विवाद को लेकर हुए मारपीट में बुझ गया घर का इकलौता चिराग
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. वहीं शव घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया है. दरअसल इस सन्दर्भ में परिजनों के मानें तो शमशाद आलम मुंबई के एक लोहे की फैक्ट्री में अपने गांव के चार युवकों के साथ बीते 12 दिसंबर को कमाने गया था. इसी बीच फैक्ट्री से काम करने के बाद सभी युवक अपने कमरे पर पहुंचे. जहां किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी.
"झगड़ा होने पर मेरा भाई छुड़ाने गया तो उसे सिर पर मारा गया. मेरे भाई की मौत हो गई है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है."- शमशेर आलम, मृतक के भाई
"कमाने के लिए मेरा भाई दिसंबर 12 तारीख को मुंबई गया था. 2 तारीख को लेबर लोग झगड़ा किया. मेरा भाई झगड़ा सुलझाने गया तो उसकी हत्या कर दी गई."- तबरेज आलम, मृतक के भाई