बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज : अज्ञात वाहन ने अधेड़ को रौंदा, मौके पर मौत

मृत रेलकर्मी अपने भांजे के शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लुहसी लौट रहे थे. तभी पथरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी.

परिजनों को शव सौंपती पुलिस

By

Published : Mar 28, 2019, 10:04 AM IST

गोपालगंज:जिले के मांझा थाना क्षेत्र स्थित पथरा गांव के पास एनएच-28 पर अज्ञात वाहन ने एक रिटायर्ड रेलकर्मी को रौंद डाला. दुर्घटना में बुरी तरह जख्मी रिटायर्ड रेलकर्मी को स्थानीय लोगों के मदद से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

शव की पहचान करते परिजन

दुर्घटना के बाद वाहन चालक घटनास्थल से फरार हो गया. वही मांझा थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और फिर पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया.

शादी में शिरकत कर लौट रहे थे रिटायर्ड रेलकर्मी
मृतक उचका गांव थाना क्षेत्र के लुहसी गांव निवासी स्व. दरोगा अंसारी के पुत्र मो. मुस्तुफा के रुप में हुई. बताया जाता है मृत रेलकर्मी अपने भांजे के शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर लुहसी लौट रहे थे. तभी पथरा गांव के पास अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. वह मौके पर लहू-लुहान हो गए, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने उनकी मदद की. लेकिन, उनकी जान चली गई.
बता दें कि मृतक रेलवे के चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी थे जो 2013 में रक्सौल से रिटायर्ड हुए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details