बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कोरोना से बचावः गोपालगंज शहर में मुहल्लेवासियों ने खुद को किया सील, लिखा- कृपया दूरी बनाएं रखें

कोरोना के संक्रमण से बचाव के लिए गोपालगंज शहर के तिरबीरवा मुहल्ले के लोगों ने पूरा मुहल्ला सील कर दिया है. मोहल्ले में किसी भी बाहरी व्यक्ति के आने पर पाबंदी लगा दी गई है. हालांकि, सब्जी और फल विक्रेताओं को मुहल्ले में आने की अनुमति दी गई है.

gopalganj
gopalganj

By

Published : Apr 15, 2020, 5:09 PM IST

गोपालगंज:कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ाया गया है. वहीं, जिला मुख्यालय में भी लोग खुद को सुरक्षित रखने के लिए उपाय कर रहे हैं. शहर के तिरबीरवा मुहल्ले के लोगों ने मुहल्ले के प्रवेश द्वार पर बांस-बल्ली लगाकर मार्ग को सील कर दिया है. ताकि खुद को इस संक्रमण से बचाव कर सके.

फल और सब्जी वालों को मिलेगी इंट्री

तिरबीरवा मुहल्ले के लोगों ने जिले में कोरोना के प्रभाव को देखते हुए खुद का मुहल्ला सील कर दिया है. जिससे कोई भी बाहरी लोग न आ सके. हालांकि, सब्जी और फल वालों के लिए ही छूट दी गई है. साथ ही सील किए गए स्थान पर बोर्ड लगाया गया है. जिस पर साफ तौर पर लिखा है कि यह रास्ता कोरोना को लेकर बंद किया गया है. इसमें सिर्फ फल और सब्जी वाले ही प्रवेश कर सकते हैं, कृपया दूरी बनाएं.

बांस लगा कर खुद को मुहल्लेवासियों ने किया सील

सरकार के साथ कदम मिलाकर चल रहे लोग
बता दें कि कोरोना के आतंक से देश और दुनिया के लोग डरे हैं. इससे बचाव के लिए हर कदम उठा रहे हैं. सरकार ने देश भर में लॉक डाउन लागू कर इससे बचने की कोशिश कर रही है. दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने जिले के बाहर जाने वाले सभी मार्ग को सील कर दिया है. वहीं, अब सरकार का स्थानीय लोग बखूबी साथ दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details