गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज मेंइंजीनियरिंग छात्र तबरेज आलमहत्याकांड (Gopalganj Tabrez Alam Murder Case) में गोपालगंज पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इनमें एक इंजीनियरिंग छात्र तबरेज की प्रेमिका का पिता है, दूसरा प्रेमिका का मौसा है. दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
ये भी पढ़ें-Horror Killing Case: गोपालगंज में हैवान बना पिता, भाईयों संग मिलकर काटा 'लाडली' का गला
16 दिनों बाद हुआ मामले का उद्भेनः पुलिस ने 16 दिनों बाद मामले का उद्भेन किया. हत्याकांड से जुड़े चाकू, खून से रंगे कपड़े, मोबाइल, बाइक, छात्र का पर्स सहित अन्य सबूत भी बरामद कर लिया है. गोपालगंज एसपी आनंद कुमार (Gopalganj SP Anand Kumar) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस मामले का उद्भेदन किया. एसपी ने बताया कि तबरेज आलम जिल लड़की से बात करता था, उसके पिता मांझागढ़ थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी उमर अली और उसके मौसा थावे थाना क्षेत्र के इंदरवा निवासी अनवर मियां के पुत्र शमी आलम ने मिलकर हत्या को अंजाम दिया है.
बेटी के प्रेम संबंधों से खफा था लड़की का बापः एसपी ने बताया कि हत्यारोपी उमर अली ने बेटी के प्रेम संबंधों से खफा होकर प्रेमी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है. इन दोनों पर हत्या, अपहरण, दुष्कर्म सहित कई जघन्य मामले दर्ज हैं. दोनों ने तबरेज आलम की चाकू से गला रेतकर हत्या किये जाने की बात स्वीकार करते हुए पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी है.
क्या है पूरा मामलाःमांझागढ़ थाना क्षेत्र के तेलियाबांध गांव के नजीबुल्लाह के पुत्र तबरेज आलम भोपाल में रहकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था. हत्या आरोपी उमर अली ने बेटी के प्रेम करता था. दोनों मोबाइल पर घंटों बात करते थे. हत्या के बाद मोबाइल लोकेशन और सीडीआर में भी दोनों के बातचीत के प्रमाण मिले हैं.