गोपलगंज: नगर थाना केएसआई राजेश राय की अनोखी पहल को पिछले दिनों प्रकाशित करने पर गोपालगंज के पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी ने ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुए प्रशंसा की है. वहीं एसआई राजेश राय को पुरस्कृत करने की भी बात कही है.
गोपालगंज: SI की हाथ जोड़कर निवेदन करने वाली खबर पर SP ने की ईटीवी भारत की प्रशंसा - nagar thana
एसआई राजेश राय की खबर दिखाने के लिये एसपी ने ईटीवी भारत की प्रशंसा की. साथ ही कहा कि इस काम के लिये एसआई को पुरस्कृत किया जायेगा.
दरअसल पिछले दिनों ईटीवी भारत द्वारा नगर थाना में तैनात एसआई राजेश राय द्वारा लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों से हाथ जोड़कर विनती करने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की गई थी, जिसके बाद खबर का काफी असर हुआ. एसआई द्वारा किये गये इस अनोखे पहल की हर कोई प्रशंसा कर रहा है. वहीं ईटीवी भारत द्वारा दिखाई गई खबर के बाद पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी ने भी ईटीवी भारत को धन्यवाद देते हुये कहा कि आपने हर तरह की खबर को दिखाया है, जो सही न्यूज है उसे आप सब के सामने लाते हैं.
पुलिस कप्तान ने ईटीवी भारत को कहा धन्यवाद
हमारा सतत प्रयास रहा है कि लोगों को जागरूक किया जाये. लोगों को समझा बुझा कर सख्ती से लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित करायें. जनता ने भी इस बात को समझा है. आप लोगों का सहयोग बहुमूल्य है, इसलिए दिल से आपके चैनल को धन्यवाद.