गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज का चर्चित मनोज साह हत्याकांड में लापरवाही बरतने के आरोप में मांझागढ़ थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं कार्यो में शिथिलता बरतने के आरोप में महमदपुर तथा बरौली के थानेदार को हटाया गया है. बता दें कि 21 दिसम्बर को लम्बी छुट्टी के बाद एसपी स्वर्ण प्रभात वापस लौटे हैं. जब वो छुट्टी पर थे तो मांझागढ़ के दानापुर थाने के मनोज साह हत्याकांड चर्चा में रहा था. भाजपा नेताओं ने शहर के अम्बेडकर चौक पर धरना भी दिया था. जिसके बाद एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है.
लापरवाह पुलिस अधिकारी पर कार्रवाईः इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने प्रशिक्षु डीएसपी साक्षी रॉय को इस हत्याकांड में आईओ बनाया है. इस मामले में थानेदार दिनेश कुमार यादव को लाइन हाजिर कर दिया है. जबकि महमदपुर थानाध्यक्ष नेहा कुमारी एवं बरौली थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भी हटाया गया है. एसपी ने उनकी जगह पर महमदपुर में अमित साह, बरौली में जयहिंद यादव और मांझागढ़ में संग्राम सिंह को तैनात किया है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने शनिवार को विशम्भरपुर थाना कांड संख्या 215/23 के कार्रवाई में लापरवाही बरतने के आरोप में केस के आईओ को निलंबित कर दिया है.