गोपालगंज: जिले के श्रीपुर थाना क्षेत्र के सेमरौना गांव के एक नहर के समीप एक अज्ञात युवक का शव मिला है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
नहर के पास मिला शव
लोगों का कहना है कि कुछ लोग सेमरौना नहर की ओर जा रहे थे. उसी समय नहर के पास एक युवक का शव देख सभी सहम गए. वहीं, मौके पर देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकठ्ठी हो गई.
लोग शव को नहीं पहचान सके
शव की खबर मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई. कई लोगों ने शव को पहचानने की कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी. वहीं, किसी ने इस घटना की जानकारी श्रीपुर थाना प्रभारी को दी.
जानकारी देते थाना प्रभारी पुलिस ने भी शिनाख़्त की
सूचना मिलते ही श्रीपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख़्त कराने की कोशिश किया. लेकिन उसकी शिनाख़्त नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
हत्या कर नहर में फेंका शव
इस संदर्भ में श्रीपुर थाना के एएसआई ने बताया कि देखने पर हत्या का मामला प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि किसी ने इनकी हत्या कर नहर में फेंक दिया है. उसके चेहरे पर कटने का निशान दिख रहा है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.