बिहार

bihar

ETV Bharat / state

10वीं परीक्षा परिणाम में गोपालगंज सैनिक स्कूल को मिला पहला स्थान, किया गया सम्मानित

गोपालगंज सैनिक स्कूल की स्थापना 12 अक्टूबर 2003 को रक्षा मंत्री जार्ज फर्नाडिस ने की थी. उस समय इस स्कूल में मात्र 60 छात्र थे. जिसके बाद इस स्कूल ने नित नई ऊंचाइयों को छुआ.

गोपालगंज सैनिक स्कूल को मिला सम्मान

By

Published : Oct 8, 2019, 8:51 AM IST

गोपालगंज:जिले के सैनिक स्कूल को दसवीं में सर्वश्रेष्ठ परिणाम के लिए सम्मानित किया गया. बेहतर परीक्षा परिणाम के नजरिए से गोपालगंज सैनिक स्कूल ने 31 स्कूलों को पछाड़ कर पहले पायदान पर रहा. अव्वल प्रदर्शन के लिए प्राचार्य कर्नल डी. चक्रवर्ती को सैनिक स्कूल चित्तौड़गढ़ राजस्थान के परिसर में रक्षा राज्य मंत्री माननीय श्रीपद नायक की ओर से सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर गोपालगंज सैनिक स्कूल के प्राचार्य ने कहा कि इस गौरवपूर्ण उपलब्धि का श्रेय वह शिक्षकों और कैडेट को देना चाहेंगे. उन्हीं लोगों की मेहनत के वजह से यह संभव हुआ है. छात्रों का साथ-साथ टीचर भी दिन-रात लगे रहते हैं. जिसका फल उन्हें सम्मान के रुप में मिला है.

सम्मान से शिक्षकों और छात्रों में खुशी

जार्ज फर्नाडिस ने रखी थी नींव
गौरतलब है कि सैनिक स्कूल गोपालगंज की स्थापना 12 अक्टूबर 2003 को रक्षा मंत्री जार्ज फर्नाडिस ने की थी. उस समय इस स्कूल में मात्र 60 छात्र थे. जिसके बाद इस स्कूल ने नित नई ऊंचाइयों को छुआ. यह स्कूल तकरीबन आठ एकड़ में फैला हुआ है.

इस स्कूल की उपलब्धियां:

  • साल 2009-10 में इसे माध्यमिक परीक्षा परिणाम में पहला स्थान मिला
  • 2010-11 में इस स्कूल ने सर्वश्रेष्ठ सैनिक स्कूल के लिए रक्षा मंत्री ने नवाजा
  • 2018-19 सत्र के 10वीं के परिणाम में देशभर में पहला स्थान
    गोपालगंज सैनिक स्कूल परिसर

97.8 फीसद अंक लाकर किया टॉप
बता दें कि परीक्षा में स्कूल के 70 छात्रों ने हिस्सा लिया था. जिसमें 53 छात्रों ने 90% से ज्यादा अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया. 97.8 फीसद अंक लाकर कैडेट अनमोल गुप्ता ने इस साल टॉप किया है. वह कहते हैं कि टीचरों की मेहनत से यह संभव हो सका है. वह आगे चलकर एनडीए ज्वाइन करना चाहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details