बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज सदर अस्पतालः स्लाइन की बोतल हाथ में टांगे महिला मरीज पैदल पहुंची ब्लड सैंपल देने - ईटीवी भारत बिहार न्यूज

गोपालगंज सदर अस्पताल में सर्प दंश की शिकार महिला के साथ पैथोलॉजी कर्मियों का अमानवीय व्यवहार सामने आया है. इमरजेंसी वार्ड में भर्ती महिला मरीज का सैंपल लेने के लिए पैथोलॉजीकर्मी उसके बेड के पास नहीं गये, बल्कि उसे अपने पास बुलाया (Negligence in Gopalganj Sadar Hospital).

गोपालगंज सदर अस्पतालः
गोपालगंज सदर अस्पतालः

By

Published : Sep 21, 2022, 9:48 PM IST

गोपालगंजःगोपालगंज सदर अस्पताल में पैथोलॉजी कर्मियों का इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज के साथ अमानवीय व्यवहार सामने आया है (Negligence in Gopalganj Sadar Hospital). सर्प दंश की शिकार एक महिला मरीज इमरजेंसी वार्ड में भर्ती थी (Woman victim of snake bite admitted ). उसका सैंपल क्लेक्ट करने के लिए पैथोलॉजीकर्मी उसके बेड के पास नहीं गये. जिसके बाद जैसे तैसे मरीज काे स्लाइन की बोतल हाथ में टांगकर स्टाफ के पास पहुंचना पड़ा. अस्पताल प्रशासन ने मरीज के साथ किये गये अमानवीय व्यवहार की जांच शुरू कर दी है.

इसे भी पढ़ेंः सोनवर्षा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का हालः मच्छरदानी में सोए रहते हैं डॉक्टर और चौकीदार चढ़ाता स्लाइन

गोपालगंज सदर अस्पताल.

भोरे प्रखंड के मंझरिया गांव निवासी पारस साह की पत्नी मनोरमा देवी की को सांप ने दंश लिया था. जिससे उसकी स्थिति काफी खराब हाे गयी थी. बुधवार काे उनके परिवार के लोगाें ने उसे सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया. बीमार महिला की हालत काफी गंभीर थी. जिसको लेकर डॉक्टरों ने उसे कुछ जांच कराने की परामर्श दी. बीमार महिला की स्थिति बेड से उठकर पैथोलॉजी आने के लायक नहीं थी.

इसे भी पढ़ेंः नीतीश के गृह जिले के सदर अस्पताल का हाल, मरीजों का वार्ड बना आवारा कुत्तों का रैन बसेरा

परिजन कई बार पैथोलॉजी कर्मियों से सैम्पल कलेक्ट कर लेने का आग्रह किया. लेकिन कर्मी मरीज को काउंटर पर बुलाने की जिद्द पर अड़े रहे. जब परिजन उसे लेकर काउंटर पर आये तब जाकर उनके द्वारा ब्लड सैम्पल कलेक्ट किया गया. इस संदर्भ में जब हेल्थ मैनेजर से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि पता लगा कर मामले की जांच कर कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details