बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News: पेशाब करने के दौरान आया हार्ट अटैक, लैब टेक्नीशियन ने मौके पर ही तोड़ा दम - हॉर्ट अटैक के कारण लैब टेक्नीशियन की मौत

गोपालगंज (Gopalganj) के सदर अस्पताल में ड्यूटी के दौरान लैब टेक्नीशियन की मौत हॉर्ट अटैक से हो गई. इस मामले की जांच की जा रही है.

gopalganj
लैब टेक्नीशियन की हॉर्ट अटैक से मौत

By

Published : Jun 22, 2021, 9:14 PM IST

गोपालगंजः बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) जिले केसदर अस्पताल (Sadar Hospital Gopalganj) में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब यहां ड्यूटी पर तैनात एक लैब टेक्नीशियनकी अचानक मौत हो गई. बताया जाता है कि लैब टेक्नीशियन की मौत हॉर्ट अटैक से हुई है. मृतक का नाम नरेंद्र वर्मा है. मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल के अधिकारी मौके पर पहुंचे.

इसे भी पढ़ेंःगोपालगंजः खाना खाने के विवाद को लेकर शादी में अंधाधुंध फायरिंग, एक की मौत, 3 घायल

हॉर्ट अटैक कारण गई जान
मामला जिले के सदर अस्पताल का है. यहां के लैब टेक्नीशियन के पद पर तैनात नरेंद्र वर्मा आज भी ड्यूटी पर तैनात थे. इसी दौरान वे पेशाब करने गए और वहीं पर उन्हें हॉर्ट अटैक आया जिससे वे वहीं गिर पड़े. मौके पर ही नरेंद्र वर्मा की मौत हो गई. उनके साथ काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि वे पटना के रहने वाले थे. गोपालगंज में तैनात थे.

मामले की चल रही है जांच
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे टेक्नीशियन के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं, जिला प्रशासन और अस्पताल प्रशासन इस मौत की जांच कर रहा है. पता लगाया जा रहा है कि क्या वे किसी बीमारी से पीड़ित थे या अन्य कोई कारण था. सभी बिंदुओं पर जांच जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details