गोपालगंज:जिले के कोरोना मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए गोपालगंज सदर अस्पताल में कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए दो ट्रू नेट मशीन लगाया जा रहा है ताकि अस्पताल में कोरोना जांच में किसी तरह की कोई समस्या ना हो.
गोपालगंज: कोविड जांच के लिए सदर अस्पताल को मिले दो ट्रू नेट मशीन, जांच में आएगी तेजी
जिले में बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए गोपालगंज सदर अस्पताल में कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए दो ट्रू नेट मशीन लगाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें :बिहार में तेजी से फैल रहा है कोरोना का संक्रमण, जांच रिपोर्ट में हो रही देरी ने बढ़ाई परेशानी
संक्रमण रोकने का हर संभव प्रयास
राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोरोना जांच में तेजी लाने के लिए सदर अस्पताल को दो और ट्रू नेट मशीन दी जा रही है. इसको लेकर राज स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार ने पत्र जारी कर निर्देश दिया है. ट्रू नेट मशीन की आपूर्ति बीएमएसआईसीएल के द्वारा की जाएगी. सिविल सर्जन डॉ योगेंद्र महतो ने बताया कि कोविड-19 जांच में तेजी लाने के लिए ट्रू नेट मशीन की आपूर्ति की गई है.
क्या है ट्रू नेट मशीन
ट्रू नेट मशीन द्वारा न्यूक्लिक एंपलीफायर टेस्ट किया जाता है अभी तक इस मशीन से टीवी और एचआईवी संक्रमण की जांच की जाती थी. मगर अब कोरोनावायरस टेस्ट भी की जा रही है. इसमें नाक या गले से स्वैब लेकर वायरस के न्यूक्लियर मैटेरियल का ब्रेक डीएनए और आरएनए जांचा जाता है.