गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज (Gopalganj) के नगर थाना क्षेत्र के हजियापुर (Hajiapur) में सदर सीओ विजय कुमार सिंह का चोरी का पिस्टल बरामद हो गया है. पुलिस ने 24 घंटे के अंदर पिस्टल बरामद कर लिया है. सिवान के विजयीपुर में अभियुक्त के घर से ये पिस्टल मिला है.
दरअसल वार्ड संख्या-7 में किराये के मकान में रह रहे सदर सीओ विजय कुमार के घर से पिस्टल की चोरी हो गई थी. गैस चूल्हा ठीक करने आये तीन मिस्त्री ने पिस्टल चुरा लिया था. पिस्टल की बरामदगी के बाद पुलिस अब अभियुक्त की तलाश कर रही है.
यह भी पढ़ें-पुलिस ने सुबह ट्रिपल लोडिंग में युवक को पकड़ा, शाम को खेत में मिला शव
इस मामले में विजय कुमार ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराया है. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. विजय कुमार ने अपने आवास पर गैस चूल्हा बनाने वाले मिस्त्री को फोन कर बुलाया था. तीन मिस्त्री उनके आवास पर पहुंचे थे. इसी बीच विजय कुमार अपना लाईसेंसी पिस्टल बेड पर रखकर बाथरूम गए. जब वह बाहर निकले तो पिस्टल सहित तीनों लोग गायब थे. उन्होंने चोरों का पीछा भी किया, लेकिन वे तब तक दूर निकल गए थे.
इस घटना को लेकर सीओ के बयान पर नगर थाना में सिवान जिले के मैरवा थाना क्षेत्र के विजयीपुर मोड़ निवासी प्रिंस यादव, सचिन कुमार और विकास कुमार के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. विजय कुमार ने कहा, 'मेरे घर का गैस चूल्हा खराब हो गया था. ऑफिस से निकलते समय मैंने चूल्हा ठीक करने के लिए मिस्त्री को फोन किया था. घर पहुंचने पर देखा कि तीन मिस्त्री घर के बाहर खड़े हैं.'
"मैंने घर का ताला खोला और तीनों को अपने साथ कमरे में ले गया. उन्हें रसोईघर में रखा चूल्हा ठीक करने को कहकर मैंने पिस्टल निकालकर बिस्तर पर रखा और बाथरूम चला गया. कुछ देर बाद बाथरूम से निकलने पर मैंने देखा कि पिस्टल गायब है. तीनों मिस्त्री भी नहीं थे."- विजय कुमार, सदर सीओ, गोपालगंज
यह भी पढ़ें-ED ने बिल्डर अनिल सिंह और इंजीनियर चंदेश्वर प्रसाद को 5 दिनों की रिमांड पर लिया