गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज मेंगंडक नदी के दबाव सेरिंग बांध ध्वस्त (Demolition Of Gandak Dam In Gopalganj) हो गया है. सिधवलिया प्रखण्ड के शीतलपुर गांव में बाढ़ का पानी घुसने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. शीतलपुर गांव के पास बने रिंग बांध पर जलस्तर बढ़ जाने के कारण रिंग बांध टूट गया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची जिला प्रशासन, बाढ़ नियंत्रण और जल संसाधन के टीम ने बांध की मरम्मती में हाथ लगा चुकी है. साथ ही बांध के आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-नेपाल में भारी बारिश से बगहा के निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात, VTR की सड़कें लबालब, देखें VIDEO
रिंग बांध टूटा, कई गांवों में घुसा बाढ़ का पानी : दरअसल नेपाल के तराई वाले इलाकों में बारिश की वजह से गंडक नदी उफान पर है. यहां नदी की तेज धारा आने से दियारा इलाके की मुश्किलें बढ़ा दी है. उधर, गंडक नदी के तेज दबाव के कारण सिधवालिया प्रखंड के बंजारिया गांव के पास स्थित रिंग बांध टूट (Ring Dam Broken In Gopalganj ) गया. जिससे लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है.