गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज केसिधवलिया प्रखंड के शीतलपुर बंजरिया गांव के पास बना रिंग बांध बाढ़ के पानी में ध्वसत हो गया. दरअसल, नेपाल में लगातार तेज बारिश के कारण गंडक नदी का जलस्तर काफी (Flood In Gopalganj) बढ़ गया है. पहले ही पूर्वी चंपारण और पश्चिम चंपारण जिले के कई गांव बाढ़ के चपेट में है. अब बाढ़ के पानी से गोपालगंज रिंग बांध टूट (Gopalganj Ring dam Demolish in Flood Water) गया. जिस कारण जिले के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है. अब सारण मुख्य बांध के भी टूटने का खतरा मंडरा रहा है.
यह भी पढ़ें:Bihar Flood: गोपालगंज में टूटा रिंग बांध, कई गांव में घुसा गंडक नदी का पानी
डीएम ने दिया जांच का आदेश:इधर, गोपालगंज डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने मौके पर पहुंच कर जायजा लिया है. इस दौरान डीएम जल संसाधन और बाढ़ नियंत्रण के अधिकारियों पर नाराज दिखे. उन्होंने इंजीनियरों का मौके पर ही क्लास लगा दी. साथ ही चट्टी के बोरे पर बैठकर कार्य के बारे में जानकारी लेने लगे. इस दौरान एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को गश्त खाकर गिर पड़े. जिन्हें पानी छिड़कर होश में लाया गया. फिलहाल डीएम ने डीडीसी के नेतृत्व में कमिटी बनाकर जांच के निर्देश दिए गए है.
वाल्मीकि नगर बराज में छोड़ा गया पानी:नेपाल के तराई इलाको में हो रही लगातार बारिश के बाल्मीकि नगर बराज से 4 लाख 40 हजार क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज हुआ है. पानी के डिस्चार्ज होते ही गण्डक का पानी रिंग बाँध तक पहुंच गई. स्थानीय लोगो के माने तो कल से ही बाँध रिसाव हो रहा था. कई बार अधिकारियों को बताया गया. बावजूद इसके किसी ने पहल नहीं की. जिसके कारण यह बाँध टूट गया. फिलहाल इस बांध के टूटने से सारण मुख्य बांध पर भी गंडक नदी का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है.