बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बदहाली के आंसू बहा रहा गोपालगंज रेलवे स्टेशन, बुनियादी सुविधाओं का है घोर अभाव

बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के थावे छपरा रेल खण्ड के जिला मुख्यालय में बने गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ती है. लेकिन सबसे ज्यादा समस्या शौचालय की है. जिसकी वजह से यात्रियों को खुले में ही शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ता है.

Gopalganj
गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर लगी गंदगी

By

Published : Dec 24, 2019, 8:52 PM IST

गोपालगंज: जिले का गोपालगंज रेलवे स्टेशन अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है. इस स्टेशन पर यात्रियों के लिए मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है. रेलवे स्टेशन के चारों ओर गंदगी ही गंदगी दिखाई देती है. यहां साफ-सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है. इतना ही नही यहां यात्रियों को पीने का पानी भी उपलब्ध नहीं है. लेकिन इसके बावजूद भी प्रशासन का इस ओर ध्यान नहीं जा रहा है.

सबसे ज्यादा शौचालय की समस्या
बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे के थावे-छपरा रेल खण्ड के जिला मुख्यालय में बने गोपालगंज रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को कई तरह की समस्याएं झेलनी पड़ती है. लेकिन सबसे ज्यादा समस्या शौचालय की है. इस स्टेशन पर सालों से टूटे हुए शौचालय की न तो मरम्मत हुई है और न ही निर्माण हो सका है. जिसकी वजह से यात्रियों को खुले में ही शौच करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. इतना ही नहीं यात्रियों के लिए स्टेशन पर लगाये गए नल और चापाकल से भी पानी नहीं निकलता. जिससे यात्रियों को पीने का पानी भी नहीं मिल रहा है.

बदहाली के आंसू बहा रहा गोपालगंज रेलवे स्टेशन

स्टेशन परगंदगी का अंबार
ईटीवी भारत ने जब स्टेशन पर यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं का जायजा लिया. जिसमे कई तरह की कमियां सामने आईं. रेलवे स्टेशन परिसर में 4 नल लगाए गए हैं. जबकि 5 चापाकल है लेकिन एक भी चालू हालत में नहीं है. मजबूरन यात्रियों को पानी खरीदकर पीना पड़ रहा है. साथ ही रेलवे स्टेशन पर गंदगी का अंबार रहता है. लेकिन इस स्टेशन पर न ही कभी सफाई होती है और न ही यहां कोई डस्टबिन की व्यवस्था की गई है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details