गोपालगंज: बिहार केगोपालगंज (Gopalganj) जिले में निजी अस्पताल (Private Hospital) की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. दरअसल शहर के प्रसिद्ध एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव कराने पहुंची एक महिला को अस्पताल प्रशासन ने खून की कमी को बताते हुए ब्लड की कीमत 10 हजार रुपये मांगे. जिसके बाद ही इलाज शुरू करने की बात कही. लेकिन पैसे के अभाव में घंटों के इंतजार के बाद महिला को दूसरे नर्सिंग होम में प्रसव कराना पड़ा, जहां बच्चे की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें :बिहार: वैक्सीनेशन सेंटर पर जमकर चले लात-घूसे, देखें वायरल VIDEO...
जानकरी के मुताबिक जिले कुचायकोट की रहने वाली एक महिला से इलाज करने के नाम पर मोटी रकम की उगाही की जा रही थी इस दौरान ब्लड कमी बताकर 10 हजार रूपए की मांग की जा रही थी और पीड़िता द्वारा रुपए के अभाव में मोबाइल और कुछ पैसा गिरवी रखने को बोला जा रहा था जिस पर नाराज होकर अस्पताल प्रबंधन ने पीड़िता को अस्पताल से भगा दिया.