बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निजी अस्पताल की मनमानी: ब्लड के लिए मांगे 10 हजार, प्रसव में देरी होने पर नवजात की हुई मौत - गोपालगंज में निजी अस्पताल में ब्लड के मांगे 10 हजार

गोपालगंज जिले में निजी अस्पताल द्वारा प्रसव कराने आई महिला के परिजनों से ब्लड के लिए 10 हजार नहीं देने पर मरीजों को भर्ती नहीं लिया जिससे दूसरे अस्पताल में जन्मे बच्चे की मौत हो गई. सोशल मीडिया ये वीडिया वायरल हो रहा है. प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही है.

निजी अस्पताल की मनमानी
निजी अस्पताल की मनमानी

By

Published : Aug 18, 2021, 10:37 PM IST

गोपालगंज: बिहार केगोपालगंज (Gopalganj) जिले में निजी अस्पताल (Private Hospital) की बड़ी लापरवाही सामने आयी है. दरअसल शहर के प्रसिद्ध एक निजी नर्सिंग होम में प्रसव कराने पहुंची एक महिला को अस्पताल प्रशासन ने खून की कमी को बताते हुए ब्लड की कीमत 10 हजार रुपये मांगे. जिसके बाद ही इलाज शुरू करने की बात कही. लेकिन पैसे के अभाव में घंटों के इंतजार के बाद महिला को दूसरे नर्सिंग होम में प्रसव कराना पड़ा, जहां बच्चे की मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें :बिहार: वैक्सीनेशन सेंटर पर जमकर चले लात-घूसे, देखें वायरल VIDEO...

जानकरी के मुताबिक जिले कुचायकोट की रहने वाली एक महिला से इलाज करने के नाम पर मोटी रकम की उगाही की जा रही थी इस दौरान ब्लड कमी बताकर 10 हजार रूपए की मांग की जा रही थी और पीड़िता द्वारा रुपए के अभाव में मोबाइल और कुछ पैसा गिरवी रखने को बोला जा रहा था जिस पर नाराज होकर अस्पताल प्रबंधन ने पीड़िता को अस्पताल से भगा दिया.

देखें वीडियो

थक हारकर परिजनों ने महिला का प्रसव किसी दूसरे नर्सिंग होम में कराया. जहां प्रसव में देरी होने से कारण जन्मे बच्चे की मौत हो गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि समय से उस अस्पताल में ऑपरेशन होता तो बच्चे की जान बच सकती थी. अस्पताल में महिला के साथ हुए वारदात को किसी ने अपने कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें :Gopalganj News:महिला कॉलेज के प्रोफेसर की संदिग्ध स्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

वायरल वीडियो के आधार पर हुंकार दल के कार्यकर्ताओं निजी अस्पताल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया. घटना की सूचना के बाद पुलिस को सूचित किया गया. मौके पर पहुंचे सदर अंचलाधिकारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. किसी तरह विरोध प्रदर्शन को समझा-बुझाकर शांत कराया.विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया. इस मामले पर अस्पताल प्रबंधन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details