बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj News : 'पति मन लायक नहीं था, इसलिए छोड़ दिया'.. गोपालगंज में मिली मोतिहारी से भागी युवती, बोली- 'उसे बस खाना-कमाना आता था' - Gopalganj News

गोपालगंज पुलिस ने घर से फरार युवती को बरामद किया है. बताया जाता है कि उसने अपने माता-पिता की डांस से नाराज होकर घर छोड़ दिया था. पुलिस के मुताबिक युवती शादीशुदा है. हालांकि वह अपने पति से अलग होकर मायके में ही रहती थी. पढ़ें पूरी खबर

मोतिहारी से फरार शादीशुदा युवती गोपालगंज से बरामद
मोतिहारी से फरार शादीशुदा युवती गोपालगंज से बरामद

By

Published : Aug 12, 2023, 4:16 PM IST

Updated : Aug 12, 2023, 6:51 PM IST

गोपालगंज: बिहार के मोतिहारी से फरार शादीशुदा युवती गोपालगंज से बरामदहुई है. नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के पास घर से उसे पुलिस ने बरामद किया है. युवती मोतिहारी जिले की बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने युवती को थाना लाकर पूछताछ के बाद उसके परिजनों को सूचित कर दिया है.

ये भी पढ़ें: Gopalganj crime news: हरियाणा से दोस्त की पत्नी को भगाकर ले आया था, युवती के पति ने की हत्या

गोपालगंज में मिली मोतिहारी से भागी युवती : बताया जाता है कि युवती शुक्रवार की देर रात नगर थाना क्षेत्र के अंबेडकर चौक के पास पशु अस्पताल परिसर में मौजूद थी. जिसे देख कुछ लोगों ने इसकी सूचना डायल 112 को दी. सूचना पाकर डायल 112 की टीम वहां पहुंची और युवती को नगर थाना पुलिस को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस युवती से पूछताछ कर रही है.

'पति मन लायक नहीं था, इसलिए छोड़ दिया':युवती ने बताया कि एक वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी. पति मन लायक नहीं होने के कारण उसे छोड़ दिया था. युवती ने बताया कि मेरा पति सिर्फ कमाना और खाना जानता था. एक लड़की को क्या चाहिए, उसे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था. इसलिए मैंने शादी के पांच दिन बाद ही ससुरास छोड़ दिया और मायके आ गई.

'मायके में माता-पिता डांटते थे हर वक्त':युवती ने बताया कि इसी को लेकर उसके मां-बाप हमेशा डांटते थे. बार-बार घर छोड़कर जाने को कहते थे. यही वजह है कि उसने गुरुवार को घर छोड़ दिया और बस पर बैठ कर गोपालगंज आ गई. यहां आने के बाद एक विकास नाम के लड़के से मुलाकात हुई. उसने अपने साथ ले जाने की बात कहा था. इसके बाद उसने वहीं रहने को कहा, जहां खिलौना बेचने वाले एक अन्य लड़के ने उसे अपनी गाड़ी में बैठने को कहा. इसी बीच किसी ने डायल 112 की टीम को इसकी सूचना दे दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम ने उसे नगर थाना को सौंप दिया.

"मेरे मम्मी-पापा मुझसे बोलने लगे कि मेरे घर से भाग जाओ. मेरे घर में तुम्हारे लिए कोई जगह नहीं है. बाद में यह मुझे मिला तो बोला कि आज यहीं पर रुक जाओ, बाद में चली जाना. साल भर पहले मेरी एक शादी हुई थी, उसको हम छोड़ दिए थे, इसलिए घरवाले नाराज हैं"-बरामद युवती

Last Updated : Aug 12, 2023, 6:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details