गोपालगंजः लॉक डाउन में हल्की छूट मिलते ही शराब माफियाओं की सक्रियता भी बढ़ गई है. हालांकि, पुलिस शराब की खेप पकड़ने में जुटी है. जिले के हथुआ थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शराब की खेप के साथ बाइक बरामद किया है. पुलिस ने सूचना मिलने पर शराब माफिया का पीछा किया. हालांकि, बाइक सवार मौके से फरार हो गए.
गोपालगंजः लॉक डाउन में शराब माफियाओं की बढ़ी सक्रियता, शराब के साथ बाइक जब्त - लॉक डाउन
शराब तस्कर पुलिस को पीछा करते देख शराब लदी बाइक को हथुआ के नयाबाजार में छोड़ कर फरार हो गए. पुलिस शराब और बाइक को जब्त कर जांच में जुट गई है.
लॉक डाउन में सरकार की तरफ से जिले में दुकानों को खोलने की छूट दी गई है. महीने बाद जहां, बाजार में चहल कदमी होने लगी है वहीं शराब माफिया इसका फायदा उठाते हुए तस्करी करने में जुट गए है. हथुआ पुलिस ने तस्करी के लिए लाए जा शराब को बरामद करने में सफलता हासिल की है. हालांकि, बाइक सवार का पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए. पुलिस ने शराब लदी बाइक को हथुआ के नया बाजार से जब्त किया.
अज्ञात के खिलाफ एफआईआर
पुलिस ने शराब और बाइक को जब्त किया लेकिन बाइक पर नम्बर प्लेट नहीं होने से वाहन मालिक का पता नहीं चल पाया है. थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि 311 बोतल शराब और बिना नम्बर प्लेट की एक स्प्लेंडर बाइक जब्त की गई है. वहीं, अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.