बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: जिस हथियार के संग सोशल मीडिया पर फोटो अपलोड किया उसके साथ पुलिस ने दबोचा - एसडीपीओ स्वर्ण प्रभात

गोपालगंज पुलिस ने एक ऐसे युवक को रंगेहाथ गिरफ्तार किया जो सोशल मीडिया पर असलहे के साथ फोटो अपलोड करके दहशत फैलाता था. जिस कट्टे के साथ युवक सोशल मीडिया पर अपनी धौंस जमा रहा था उसी कट्टे के साथ पुलिस ने उसे घर से दबोच लिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : May 29, 2023, 6:38 PM IST

गोपालगंज : बिहार के गोपालगंज में हथियार के साथ के साथ वायरल फोटो के बाद पुलिस ने की कार्रवाई कर आरोपी को देसी कट्टे और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. बता दें कि जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के बुधसी गांव में हथियार के साथ युवक की फोटो वायरल होने के बाद पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की थी. इस दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें- Supaul Firing: भूमि विवाद में अपराधियों ने दो को मारी गोली, गंभीर अवस्था में दोनों रेफर

कट्टे के साथ की थी फोटो वायरल: गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. फिलहाल गिरफ्तार किए गए अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान महमदपुर थाना क्षेत्र के बुधसी गांव निवासी शिवनाथ राय के बेटे मंटु कुमार के रूप में की गई है.


पुलिस ने छापामारकर दबोचा: दरअसल इस संदर्भ में एसडीपीओ स्वर्ण प्रभात ने बताया कि ''पिछले दिनों एक युवक का हथियार के साथ एक युवक का फोटो वायरल हो रहा था. वायरल फोटो के सत्यापन करते हुए बुधसी गांव निवासी मंटु कुमार के घर छापामारी की गई. आवश्यक कार्रवाई के लिए महमदपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया है. इस दौरान गठित टीम ने छापामारी के लिए उक्त व्यक्ति के घर बुधसी पहुंची तो पुलिस को देखकर वह भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया. घर की विधिवत तलाशी ली गयी तो उसके पास से एक कारतूस लोडेड अवैध देशी कट्टा, एक कारतूस पैंट की पॉकेट से एवं एक मोबाइल बरामद हुआ. जिसे विधिवत सूची बनाकर जब्त किया गया.''



ABOUT THE AUTHOR

...view details