बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में कोरोना जांच तेज, सभी से मास्क लगाने की अपील - गोपालगंज में कोरोना

देश में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या के बाद बिहार में पुलिस भी अलर्ट हो गई है. गोपालगंज ने जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर मीडिया के माध्यम से जनता से अपील की है. जिसमें उन्होंने कहा कि घर से निकलने से पहले सभी लोग मास्क लगाएं.

मास्क लगाने की अपील
मास्क लगाने की अपील

By

Published : Mar 18, 2021, 4:42 PM IST

गोपालगंज:समाहरणालय में जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने एक प्रेस वार्ता कर बताया कि जिले में अब तक 5 लाख 85 हजार 55 लोगों की कोरोना जांच की गई है. जिसमें 4 हजार 8 सौ 94 पॉजिटिव केस मिले हैं.

जिलाधिकारी ने बताया कि दूसरे राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी से अपील है कि घर से निकलने से पहले मास्क जरूर पहन लें. ताकि राज्य में कोरोना मामलों को रोका जाए. डीएम ने कहा कि मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- गोपालगंज: शराब तस्कर के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई, 5 शराब भट्ठियां ध्वस्त

उन्होंने कहा कि कोविड टेस्ट की मात्रा बढ़ा दी गई है. प्रतिदिन 2 हजार से 22 सौ टेस्ट किये जा रहे हैं. बाहर से आने वाले बस चालक खलासी, दुकानदार, ऑटो वाले लोगों की जांच की जाएगी. सार्वजनिक स्थल पर होली मिलन कार्यक्रम पर प्रतिबंध रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details