बिहार

bihar

ETV Bharat / state

इटावा में सड़क दुर्घटना में गोपालगंज के व्यक्ति की मौत, बहन की शादी के लिए आ रहा था घर - बिहार न्यूज

गोपालगंज के एक व्यक्ति की इटावा में सड़क हादसा (Road Accident In Etawah) में मौत हो गई. वह बहन की शादी के लिए घर आ रहा था. इसी दौरान हादसे हो गया. इस घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल है.

बहन की शादी के लिए आ रहा था घर रास्ते में हो गयी दुर्घटना
बहन की शादी के लिए आ रहा था घर रास्ते में हो गयी दुर्घटना

By

Published : Nov 24, 2021, 10:56 PM IST

गोपालगंज:बिहार के गोपालगंजजिले के सिधवलिया प्रखण्ड के बरहिमा मठिया निवासी एक व्यक्ति की उतर प्रदेश के इटावा में सड़क हादसा में मौत (Death In Road Accident) हो गई. मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक के घर उसकी बहन की शादी होने वाली है. जिसमें शामिल होने के लिए वह बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान यह हादसा हो गया. इटावा पुलिस (Etawah Police) ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ये भी पढ़ें:सीतामढ़ीः NH-77 पर तेज रफ्तार ने ली एक की जान, अज्ञात वाहन ने स्कूटी में मारी टक्कर

घटना के सन्दर्भ में बताया जा रहा है कि ब्राहिमा मठिया गांव निवासी उपेन्द्र प्रसाद के पुत्र राजकुमार प्रसाद 12 वर्षों से फरीदाबाद में अपने बच्चे और पत्नी के साथ रहकर इलेक्ट्रिशियन का काम करता था. मृतक तीन भाई और दो बहनों में सबसे बड़ा था. पिता की मौत के बाद वह अकेले ही पूरे परिवार का भरण पोषण करता था. मृतक अपनी बहन प्रतिमा की शादी सिवान जिले के जामो थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी सचिन्द्र प्रसाद के पुत्र नीतीश कुमार से तय किया था.

गोपालगंज के युवक की उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे में मौत

28 नवम्बर को तिलक और 1 दिसम्बर को बारात आने वाली थी. इस बीच मृतक अपने भाई के साथ पत्नी और बच्चों को घर भेज दिया था. समय नहीं मिलने के कारण वह सोमवार को फरीदाबाद से अपने घर के लिए बाइक पर सवार होकर निकला. इसी दौरान जैसे ही वह इटावा पहुंचा, तभी अज्ञात वाहन ने उसके बाइक में जोरदार टक्कर (Road Accident In Etawah) मार दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए स्थानीय अस्पताल में पहुंचा कर शिनाख्त में जुट गई.

पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर उसके परिजनों को सूचना दिया. जानकारी मिलते ही परिजन इटावा के लिए रवाना हो गए. इधर मृतक राजकुमार के घर पर कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पत्नी गुड्डी देवी और मां लगातार चीत्कार मार कर रो रही है. जिस घर मे शादी की गीत गाए जा रहे थे, उस घर में चीत्कार की आवाज गूंज रहे हैं. गांव में भी मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें:सारण में बारातियों की कार 20 फीट गहरे गड्ढे में पलटी, 4 युवकों का मौत

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details