बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Gopalganj Crime: मुंह पर कपड़ा डालते ही बेहोश हो गया युवक, दिल्ली जा रही बस में नशा खुरानी गिरोह ने की लूटपाट

बिहार के गोपालगंज में नशा खुरानी गिरोह सक्रिय होता दिख रहा है. दिल्ली जा रही बस में गिरोह के सदस्य ने एक युवक को अपना शिकार बना लिया. पहले मुंह पर कपड़ा डालकर बेहोश किया और फिर लूटपाट कर फरार हो गया. पढ़ें पूरी खबर.

गोपालगंज में नशा खुरानी गिरोह
गोपालगंज में नशा खुरानी गिरोह

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 5:50 PM IST

गोपालगंजःबिहार के गोपालगंज में युवक नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया. गिरोह के सदस्य ने दिल्ली जाने के दौरान लूटपाट की. मंगलवार को विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के काला मटिहानीया गांव में एक युवक सड़क किनारे अचेता अवस्था में पड़ा था, जिसे लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. होश में आने पर पता चला कि दिल्ली से आने के दौरान नशा खुरानी गिरोह ने बेहोश कर लूट लिया.

दिल्ली जाने के दौरान बनाया शिकारः युवक की पहचान जिले के विश्वभरपुर थाना क्षेत्र के काला मटिहानीया गांव निवासी धर्म नाथ पटेल के 25 वर्षीय बेटा विपिन पटेल के रूप में की गई. सूचना पर पहुंचे युवक के परिजनों ने बताया कि नशखुरानी गिरोह के शिकार युवक बस में सवार होकर दिल्ली जा रहा था. इसी बीच बस में नशा खुरानी गिरोह के दो सदस्य सवार हो गए और युवक के चेहरे पर एक कपड़ा डाल दिया, जिससे युवक बेहोश हो गया.

आधार कार्ड से हुई पहचानः बेहोश होने के बाद नशाखुरानी गिरोह के सदस्यों ने युवक के पास से मोबाइल, बैग और रुपए लेकर फरार हो गए. अचेत युवक को बस के ड्राइवर ने तमकुही के पास सड़क पर उतार दिया. युवक काफी समय तक सड़क पर ही पड़ा रहा. इसी बीच राहगीरों की नजर पड़ी तो हालचाल जानने पहुंचे, लेकिन वह बेहोश पड़ा था. जेब की तलाशी लेने पर आधार कार्ड मिला, जिससे युवक की पहचान हुई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना युवक के परिजनों को दी.

त्योहार के समय सक्रिय हो जाता है गिरोहः सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां युवक का इलाज चल रहा है. परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है. बता दें कि त्योहार के समय नशा खुरानी गिरोह सक्रिया हो जाता है. ट्रेन और बसों में लोगों को शिकार बनाया जाता है. ऐसे में लोगों को इसके प्रति सावधानी बरतनी चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details