गोपालगंज:बिहार के गोपालगंज में प्रेम प्रसंग का मामला (Love Affair In Gopalganj) सामने आया है. एक युवक को तीन बच्चों की मां के साथ इश्क लड़ाना महंगा पड़ गया. लोगों ने रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मामला जिले के थावे जंगल का बताया जा रहा है. इसकी जानकारी मिलने के बाद लोगों की भीड़ जुट गई. इस दौरान दोनों के परिजनों के बीच जमकर हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ. हालांकि पुलिस की सूझबूझ से मामला शांत हुआ.
विदेश में नौकरी करता है पतिः दरअसल, घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के झीरवा गांव का बताया जा रहा है. 18 वर्षीय युवक और मीरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली तीन बच्चों की मां के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बताया जा रहा है कि महिला का पति विदेश में रहकर नौकरी करता है. इस बीच महिला और युवक के बीच प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया. दोनों थावे के जंगल में मिलने के लिए पहुंचा था. इसी दौरान रंगे हाथ पकड़ा गया.
युवक दूसरे प्रदेश जाने के बहाने महिला के साथ थाः युवक के पिता ने बताया कि उसका बेटा कपड़े की दुकान चलाता था. व्यवसाय में घाटा लगने के बाद वह दूसरे प्रदेश में कमाई करने के लिए घर से चार दिन पूर्व निकला था, लेकिन वह कहीं नहीं जा सका. इस बीच उन्हें सूचना मिली कि उसका पुत्र थावे जंगल में तीन बच्चों की मां के साथ पहुंचा हुआ है. फिर युवक के परिजन मौके पर पहुंचे तो तीन बच्चों की मां के घर वालों को भी बुलाया गया.
दोनों में शादी करने को लेकर हंगामाः इसके बाद महिला के ससुराल वाले युवक से शादी करने की बात करने लगे. इसको लेकर खूब हाईवोल्टेज ड्रामा भी चला. हालांकि युवक के परिजनों का कहना था कि उसकी उम्र अभी शादी के लायक नहीं है. महिला पक्ष से जबरन शादी का दबाव दिया जा रहा है. इसी बात को लेकर हंगामा भी खड़ा हो गया. बाद में दोनों पक्ष थाने पहुंचे जहां मामला को सुलझाया गया.