बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शराबबंदी :ग्रामीणों ने दो तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले किया - सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

जहरीली शराब से लगातार हो रही मौतों के बाद ग्रामीणों में शराब के खिलाफ माहौल बनने लगा है. गोपालगंज जिले के मांझा प्रखण्ड के सिकमी गांव के युवकों ने तो शराब तस्करों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया.

ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया शराब तस्कर
ग्रामीणों द्वारा पकड़ा गया शराब तस्कर

By

Published : Aug 11, 2022, 7:17 PM IST

गोपालगंज: जिले के मांझा प्रखण्ड के सिकमी गांव के पास ग्रामीणों ने दो तस्करों को पकड़ा (Villagers caught two smugglers) है. पकड़े गए शराब तस्करों के पास से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद (English liquor recovered) हुई है. ग्रामीणों ने सूचित कर दोनों तस्करों को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों तस्करों को अपनी हिरासत में लेकर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है.

तस्करों का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर किया वायरल : ग्रामीणों ने पकड़े गए तस्करों का वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर वायरल (video of smugglers Viral on social media) कर दिया गया है. सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा वीडियो मांझा प्रखण्ड के सिकमी गांव का है जहां गुरुवार की अहले सुबह दो बाइक सवार युवक अपने साथ बाइक पर बांध कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप लेकर जा रहे थे. तभी एक युवक की नजर उसपर पड़ी और देखते ही देखते गांव के अन्य युवक मौके पर पहुंच गए. इसके बाद एक युवक ने शराब तस्करों की बाइक पर बंधी अंग्रेजी शराब और तस्करों का वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया. साथ ही कैद किये गए वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

ये भी पढ़ें :-नीचे सवारी, ऊपर तहखाना, खोलते ही निकली शराब ही शराब, तरकीब देख अधिकारी हैरान

थाने की पुलिस नहीं आई तो एसडीपीओ को दी सूचना : इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई. पुलिस काफी देर तक नहीं पहुंची तो ग्रामीणों ने एसडीपीओ से इसकी शिकायत कर दी, जिसके बाद मांझा पुलिस मौके पर पहुंच कर शराब तस्करों को गिरफ्तार कर थाने ले गई. इस संदर्भ में सदर एसडीपीओ संजीव कुमार ने बताया कि मांझा थाना क्षेत्र के सिकमी में देर रात 3 बजे ग्रामीणों ने दो बाइक सवार शराब तस्करों को पकड़ा और मुझे जानकारी दी. मैंने मांझा पुलिस को आदेश दिया, जिसके बाद तस्करों की गिरफ्तारी कर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें :-गोपालगंज में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details