गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज में एक शख्स की मछली बनाने से इंकार करने परहत्या(Gopalganj Laborer Beaten to Death in Hyderabad) कर दी गई. मृतक की पहचान थावे थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी शिव प्रसाद साह के बेटा जादो लाल के रूप में की गई है. इधर, इस घटना से नाराज परिजनों ने मृतक के शव को शनिवार की सुबह आरोपियों के घर के दरवाजे पर रखकर प्रदर्शन किया. साथ ही न्याय की गुहार लगाई. परिजनों का कहना है कि मजदूर को सिर्फ इस लिए पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया गया, क्योंकि उसने मछली बनाने से इंकार कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Gopalganj Crime News: क्रिकेट खेलने के विवाद में युवक की हत्या, तीन अन्य लोगों को भी चाकू गोदा
मछली बनाने से इंकार करने पर हत्या: परिजनों ने बताया कि नारायणपुर गांव निवासी शिव प्रसाद साह के चार बेटों में तीन की पहले ही मौत हों चुकी है. परिवार का मात्र एक बचा जादो साह ही परिवार का भरण पोषण करता था. जादो लाल साह तीन साल से अपने ही गांव के ठेकेदार संजीत मिश्रा और रंजीत सिंह के लिए हैदराबाद शहर में काम करता था. एक फरवरी को उसने जब दो महीने की पगार मांगी तो दोनों ठेकेदारों से बहस हो गई. उसके बाद उसी दिन शाम को संजीत मिश्रा ने मछली बनाने को कहा लेकिन जादो लाल ने मछली बनाने से इंकार कर दिया. जिससे नाराज होकर दोनों ने बेहरमी से लात-घुसों से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया.
ग्रामीणों ने शव के साथ प्रदर्शन किया:परिजनों के मुताबिक गंभीर हालत में जादो को स्थानीय लोगों के सहयोग से हैदराबाद शहर के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. मृतक के पत्नी लालमुनी देवी ने बताया कि उसे दो बेटे और दो बेटियां हैं. उधर, हैदराबाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराने के चार दिन बाद शव को शुक्रवार को नारायणपुर गांव पहुंचा दिया. शव पहुंचते ही उग्र ग्रामीणों ने शव को ठेकेदार संजीत मिश्रा के दरवाजे पर रखकर बवाल काटा. थावे पुलिस ने न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
"शाम को ये लोग मछली लेकर आया था. कहा था बनाने के लिए, नहीं बनाए इसलिए लड़ाई हो गई. दोनों रंजीत सिंह और संजीत मिश्रा दोनों ने मिलकर उसको जूता से मारा. जहां-जहां मारा, वहां-वहां खून जम गया. पहले प्राइवेट अस्पताल लेकर जहां, उसके बाद सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिए, लेकिन वहां उसकी मौत हो गई"- परिजन