बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कर्नाटक पुलिस गिरफ्तार कर ले गई 62 लाख के ऑनलाइन फ्रॉड के आरोपी को

कर्नाटक पुलिस 62 लाख रुपये के ऑनलाइन फ्रॉड के आरोपी जुबेर आलम को गोपालगंज से गिरफ्तार किया है. जुबेर एक दर्जन राज्यों में अपना जाल फैला रखा था. वह कपड़े की दुकान की आड़ में साइबर ठगी का काम करता था.

मोहनिया चेक पोस्ट पर 30 लाख रुपये की शराब जब्त
मोहनिया चेक पोस्ट पर 30 लाख रुपये की शराब जब्त

By

Published : Aug 23, 2022, 6:53 PM IST

गोपालगंज: गोपालगंज जिले के माझा थाना क्षेत्र (Majha police station area of ​​Gopalganj district) के वलीटोला बलुआ गांव में कर्नाटक पुलिस ने स्थानीय थाना पुलिस के सहयोग से छापेमारी कर एक साइबर अपराधी को गिरफ्तार (Cyber ​​criminal arrested in Gopalganj) किया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी का नाम जुबेर आलम है. वह वली टोला बलुआ गांव निवासी मकसूद अहमद का बेटा है. उसकी उम्र 41 वर्ष है और धर्मपरसा बाजार में कपड़े की दुकान की आड़ में साइबर अपराध करता था. कर्नाटक पुलिस उसे गिरफ्तार कर अपने साथ कर्नाटक ले गई.

ये भी पढ़ें :- सावधान! गर्मियों में बदला साइबर ठग का तरीका, आपके पास भी तो ऐसा फोन नहीं आया?

हुबली जिले से आई थी पुलिस टीम : इस सन्दर्भ में बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी जुबेर आलम पर 62 लाख रुपये का ऑनलाइन फ्रॉड करने का आरोप है. कर्नाटक की पुलिस को काफी समय से जुबेर की तलाश थी. इसी सिलसिले में कर्नाटक में हुबली जिले के धारवाड़ शहर थाना के एक सब इंस्पेक्टर रमेश पाटिल और दो हवलदार गोपालगंज के मांझा पहुंचे. इस तरह कर्नाटक पुलिस ने मांझा पुलिस के सहयोग से आरोपी के घर छापेमारी की.

छापेमारी कई कागजात हुए जब्त : छापेमारी के दौरान कई कागजात जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अपने साथ कर्नाटक लेती गई. बताया जाता है कि आरोपी जुबेर आलम धर्म परसा बाजार पर कपड़े की दुकान चला कर उसकी आड़ में साइबर क्राइम करता था. इसका नेटवर्क दिल्ली, मुम्बई, गुजरात, कोलकाता समेत एक दर्जन राज्यों में फैला था. इसके साथ कई अन्य साइबर क्रिमिनल जुड़े हैं जिसके सहयोग से ये एकाउंट में लोगों से पैसे मंगवा कर फ्राड करता था. इसकी निशानदेही पर कई ठिकानों पर छापेमारी भी की गई.

ये भी पढ़ें :- बिहार में सहकारिता मंत्री का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर मांगे जा रहे रिश्तेदारों से पैसे

ABOUT THE AUTHOR

...view details