गोपालगंज:गोपालगंज में चारदिन पहले पंचायत में एक व्यक्ति को धारदार हथियार से मारकर घायल (wounded by a weapon In Gopalganj) कर दिया था. शुक्रवार को गोरखपुर में इलाज के दौरान उसकी मौत को गयी. मौत से इलाके में तनाव है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक का भतीजा ने बताया कि 7 नवंबर को उसकी चाची के साथ आरोपियों के द्वारा छेड़खानी की गयी थी. जिसका विरोध करने पर आरोपियों द्वारा पंचायती में धारदार हथियार से हमला कर जख्मी कर दिया था. जिसे गोरखपुर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी मौत हो गई. इसके बाद उल्टा केस कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें: गोपालगंज में 15 हजार रुपये के लिए विवाहिता की हत्या, घर छोड़कर ससुराल वाले फरार
परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश :नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर नौरंगा गांव में पिछले 4 दिन पूर्व हुए दों पक्षों के बीच विवाद हो गया था. एक पक्ष के जख्मी व्यक्ति की शुक्रवार को इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गई. मौत होने के बाद परिजनों द्वारा शव को गोपालगंज सदर अस्पताल में लाया गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल इस घटना के बाद परिजनों व ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. पूरे इलाके में तनाव का माहौल कायम हो गया है. मृतक की पहचान मानिकपुर नौरंगा गांव निवासी हरिचरण चौधरी के 39 वर्षीय बेटा उपेंद्र चौधरी के रूप में की गई.