बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज: परिवार नियोजन को लेकर सरकारी रवैया उदासीन, लक्ष्य से काफी पीछे है स्वास्थ्य विभाग - Gopalganj health department

जिले की आबादी दोगुनी रफ्तार से बढ़ते हुए 26 लाख पार कर चुकी है. आंकड़ों की मानें तो जनसंख्या नियंत्रण को लेकर किए जा रहे सारे सरकारी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं.

गोपालगंज
बंध्याकरण कार्यक्रम

By

Published : Dec 2, 2019, 9:26 PM IST

गोपालगंज: जनसंख्या वृद्धि पर रोक लगाने के लिए सरकार कई तरह के कार्यक्रम आयोजित कर रही है. जिसमें सबसे प्रमुख परिवार नियोजन है. जिले में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रमों की स्थिति ठीक नहीं है. ये कार्यक्रम निर्धारित लक्ष्य से काफी पीछे हैं.

बंध्याकरण कार्यक्रम लक्ष्य से काफी पीछे
गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देश के बावजूद पिछले कई वर्षों से जिले में बंध्याकरण लक्ष्य से काफी पीछे रह जाता है. चालू वित्तीय वर्ष में भी अब तक की स्थिति देखने से प्रतीत होता है कि इस साल भी बंध्याकरण कार्यक्रम लक्ष्य से काफी पीछे रह जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो सभी पीएचसी प्रभारियों को बंध्याकरण कार्यक्रम सफल बनाने का निर्देश दिया गया है. वहीं, जिले की आबादी दोगुनी रफ्तार से बढ़ते हुए 26 लाख पार कर चुकी है. आंकड़ों की मानें तो जनसंख्या नियंत्रण को लेकर किए जा रहे सारे सरकारी प्रयास नाकाफी साबित हो रहे हैं.

पेश है रिपोर्ट

'स्पेशल आरआई की होगी शुरुआत'
वहीं, मामले में सिविल सर्जन नंदकिशोर सिंह ने कहा कि परिवार नियोजन का लक्ष्य पूरा करने के लिए सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्पेशल आरआई (विशेष टीकाकरण अभियान) की शुरुआत होने वाली है. स्पेशल आरआई कार्यक्रम में परिवार नियोजन को भी शामिल किया गया है. साथ ही पुरुष नसबंदी पर उन्होंने बताया कि पुरुष नसबंदी के लिए हमें समाज में जागरुकता फैलाने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details